बिहार चुनाव: आरजेडी-कांग्रेस में ज़ोरदार टक्कर, कई सीटों पर आमने-सामने
News Image

बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. कई दिनों की खींचतान और दावों के बावजूद, विपक्षी दल सीटों को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं ले पाए. गठबंधन के उम्मीदवारों के नामों की कोई साझा या औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

ख़बर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार, महागठबंधन के सहयोगी दल कई सीटों पर आपस में ही भिड़ेंगे. छह सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि चार सीटों पर कांग्रेस और सीपीआई के बीच मुकाबला होगा.

बिहार में पहले चरण की वोटिंग के लिए जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है, उनके लिए सोमवार को नाम वापसी का आख़िरी दिन है. ऐसे में यह लगभग तय है कि कई सीटों पर विपक्षी गठबंधन को एनडीए के उम्मीदवारों के साथ ही आपस में भी लड़ना होगा. विपक्षी नेता इसे फ्रेंडली फ़ाइट (दोस्ताना मुक़ाबला) बता रहे हैं.

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत का कहना है कि हर पार्टी ज़्यादा से ज़्यादा सीट चाहती है, लेकिन मतभेदों को सुलझा लिया गया है. हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं है. बातचीत से सारे रास्ते निकल रहे हैं. गठबंधन में कोई खटास नहीं है.

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, कुछ ऐसी जगहें हैं जहां ये स्थितियां पैदा हुई हैं. लेकिन उसको भी समय रहते ठीक कर लिया जाएगा. अभी नामांकन वापसी के लिए समय बचा हुआ है. प्रयास जारी है. सबकुछ ठीक है.

जिन सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वे इस प्रकार हैं:

कांग्रेस ने सुपौल से मिन्नत रहमानी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पहले इस सीट पर अनुपम को टिकट दिया गया था, लेकिन उनके कुछ पुराने ट्वीट वायरल होने के बाद उम्मीदवारी वापस ले ली गई.

इसी प्रकार, कांग्रेस और सीपीआई भी कई सीटों पर आमने-सामने हैं:

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है, और छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

एनडीए ने पहले ही सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है, जिसमें बीजेपी 101, जेडीयू 101 और लोजपा (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अन्य सहयोगी दलों को भी सीटें मिली हैं. एनडीए यह दिखाने में सफल रहा है कि गठबंधन में कोई दरार नहीं है.

पिछले चुनावों में, लोजपा ने जेडीयू को नुकसान पहुंचाया था. इस बार देखना होगा कि महागठबंधन के भीतर के ये मुकाबले किस तरह के परिणाम लाते हैं. बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे, 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएँगे और 14 नवंबर को नतीजों का एलान होगा.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बिहार चुनाव 2025: RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की सूची, कई चर्चित नामों को मिला टिकट

Story 1

इसके बिना अधूरी है दिवाली! हॉस्टल का रॉकेट वॉर वीडियो फिर वायरल, देखकर रह जाएंगे दंग

Story 1

पुरानी दिल्ली के मिठाई वाले की राहुल गांधी को सलाह: आप जल्दी शादी करिये!

Story 1

बाबर का बल्ला फिर खामोश, आउट होते ही फैंस ने पकड़ा सिर!

Story 1

बिहार चुनाव: राजद ने जारी की 143 उम्मीदवारों की सूची, चौंकाने वाले नाम शामिल

Story 1

काशी में मुस्लिम महिलाओं ने की राम आरती, उर्दू में गाया आरती गीत!

Story 1

दांतों से उठाया पत्थरों से भरा भारी बर्तन, लोगों ने पूछा - भाई, कौन सा टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हो?

Story 1

बिहार चुनाव में वैभव सूर्यवंशी की एंट्री, युवाओं से की वोट करने की अपील

Story 1

पीएम मोदी ने नौसेना के साथ समुद्र में मनाई दिवाली, आईएनएस विक्रांत पर दिखा शक्ति प्रदर्शन

Story 1

धनतेरस पर यूपी पुलिस ने अम्मा के सारे दीये खरीदकर जीता दिल