बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद बढ़ता जा रहा है, जिससे अंदरूनी कलह चरम पर है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने गठबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस से राजद के साथ अपनी साझेदारी पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
पप्पू यादव ने उम्मीदवारों के नामांकन के मामले में गठबंधन के फैसलों पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोमवार को कस्बा विधानसभा क्षेत्र से किसी अन्य उम्मीदवार के लिए लॉबिंग करने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे फैसले लेने का अधिकार उनके पास नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस सिद्धांतों पर चलती है और अनुशासन के साथ काम करती है।
यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि 2014 में राज्यसभा उपचुनाव में क्रॉस-वोटिंग की खबरों के बाद, कांग्रेस कस्बा के मौजूदा विधायक मोहम्मद अफाक आलम से नाराज थी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
पप्पू यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, अगर मेरे हाथ में फैसला लेने का अधिकार होता, तो क्या मुझे एक भी सीट नहीं मिलती? कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है और सिद्धांतों पर चलती है।
पप्पू यादव ने राजद और कांग्रेस द्वारा एक ही सीट पर दो-दो उम्मीदवार उतारने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 12 सीटों पर दो-दो उम्मीदवार उतारे गए हैं, गठबंधन इस तरह नहीं चलता। मैंने बार-बार कहा है कि गठबंधन वापस ले लेना चाहिए। टिकट वितरण का तरीका पूरी तरह से गलत है। सिर्फ कांग्रेस ही गठबंधन के सिद्धांतों का पालन कर रही है।
इस बीच, राजद के भीतर भी तनाव उभरकर सामने आया है। सीतामढ़ी परिहार विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने पर राजद नेता रितु जायसवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी ने उनकी जगह वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे की बहू स्मिता पूर्वे को उम्मीदवार बनाया है। जायसवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरी अंतरात्मा परिहार के अलावा किसी और विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को स्वीकार नहीं करती। इसलिए, मैं परिहार से निर्दलीय चुनाव लड़ुंगी।
नामांकन के आखिरी दिन भी बवाल देखने को मिला। समस्तीपुर जिले के रोसरा से सीपीआई उम्मीदवार लक्ष्मण पासवान का नामांकन खारिज कर दिया गया, जिससे कांग्रेस के बीके रवि इस सीट से महागठबंधन के एकमात्र उम्मीदवार रह गए। इसके अलावा, राजद ने कुर्था विधानसभा क्षेत्र से सुदय यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि जहानाबाद विधायक सुदय यादव की सीट राहुल शर्मा को सौंप दी गई है।
*#WATCH | Patna, Bihar: On the seat sharing in the Mahagathbandhan, Independent MP Pappu Yadav from Purnea, says, If I were the one who could take decisions, wouldn t I get a single seat? The Congress party works on ideologies, and it is a disciplined party... I am saying again… pic.twitter.com/KF55JSgCOP
— ANI (@ANI) October 20, 2025
ओला इलेक्ट्रिक इंजीनियर की आत्महत्या: भावेश अग्रवाल समेत कई अधिकारियों पर मामला दर्ज
नक्सल आतंक का खात्मा करीब, 100 से ज्यादा जिले मुक्त: पीएम मोदी
नकली एडम जम्पा का खुलासा: अश्विन ने ठगी का पर्दाफाश कर सोशल मीडिया पर मचाई धूम!
बिहार चुनाव: महागठबंधन प्रत्याशी आई.पी. गुप्ता के विवादित बोल, यादवों को गाली, कहा- लाठी मारे तो दांत काट लो
दिल्ली जगमगाई दीयों से, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
रायपुर में भाजपा नेता की कार से चोरी, दिवाली गिफ्ट और जरूरी दस्तावेज गायब!
फरीदाबाद में दिनदहाड़े कार से 12 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
धनतेरस पर यूपी पुलिस ने अम्मा के सारे दीये खरीदकर जीता दिल
शराबियों का पेट्रोल पंप पर तांडव, ग्राहकों से मारपीट, ब्रेसलेट चोरी!
दिवाली पर घर लौटा बिपिन का पार्थिव शरीर, इजरायल-हमास युद्ध में हुई थी मौत