प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली गोवा और करवार तट के पास भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ मनाई। इस मौके पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान INS विक्रांत का नाम सुनते ही पाकिस्तान की नींद उड़ गई थी। उन्होंने कहा, INS विक्रांत सिर्फ एक युद्धपोत नहीं है, बल्कि यह 21वीं सदी के भारत की मेहनत, प्रतिभा, संकल्प और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। इसका नाम ही दुश्मनों के हौसले पस्त कर देता है।
ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान को संभावित नेवल स्ट्राइक का डर इतना था कि उसने सार्वजनिक चेतावनियां तक जारी कर दी थीं।
INS विक्रांत के साथ 8-10 युद्धपोत तैनात किए गए थे और यह तैनाती भारतीय नौसेना के इतिहास की सबसे बड़ी रियल-टाइम ऑपरेशनल मूवमेंट में से एक थी। यह कोई अभ्यास नहीं, बल्कि वास्तविक परिस्थिति में की गई तैयारी थी।
रात भर युद्धपोत पर बिताए अनुभव को साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जब रात के अंधेरे में विशाल महासागर को देखा और फिर सुबह सूरज की किरणों से उसे चमकते देखा, तो दिवाली का जश्न और भी खास हो गया। उन्होंने नौसेना के जवानों द्वारा गाए गए देशभक्ति गीतों और ऑपरेशन सिंदूर की झलकियों को देखकर कहा, एक सैनिक के जज्बात को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि जब INS विक्रांत को देश को सौंपा गया, तो नौसेना ने औपनिवेशिक काल के झंडे को त्यागकर छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित नया नौसैनिक ध्वज अपनाया। यह बदलाव आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की बड़ी जीत है।
उन्होंने यह भी बताया कि हर 40 दिन में भारतीय नौसेना को एक नया युद्धपोत या पनडुब्बी मिल रही है और आने वाले समय में भारत दुनिया के शीर्ष रक्षा निर्यातकों में शामिल होगा। उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल की बढ़ती डिमांड और डिफेंस स्टार्टअप्स के योगदान की सराहना भी की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, ... Just a few months ago, we witnessed how the very name Vikrant sent waves of fear across Pakistan. Such is its might — a name that shatters the enemy’s courage even before the battle begins. This is the power of INS Vikrant... On… pic.twitter.com/TL03Z9CFdg
— ANI (@ANI) October 20, 2025
कूड़ा फेंकने वाले को पीटने चला था, खुद ही खा गया कूड़ा!
सितारों ने मनाई दिवाली: शिल्पा, सोनम और बिग बी की मनमोहक झलकियां!
मशहूर अभिनेता असरानी का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
आंसुओं से मनाई दिवाली: प्रेमानंद महाराज को त्योहार पर रहना पड़ता था भूखा
अमिताभ से अक्षय तक, बॉलीवुड सितारों ने दी दिवाली की शुभकामनाएं!
दिवाली पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति से मिलकर दी शुभकामनाएं
जो सीटों का बंटवारा तक न कर पाए, वो सरकार क्या चलाएंगे?
X में जुड़ाव बढ़ाने के लिए नया फीचर, लिंक खोलने का तरीका बदला!
नकली एडम जम्पा का खुलासा: अश्विन ने ठगी का पर्दाफाश कर सोशल मीडिया पर मचाई धूम!
54 साल बाद खुला बांके बिहारी मंदिर का तोषखाना: सोने-चांदी की ईंटें और कीमती रत्न बरामद