प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के पावन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। उन्होंने दोनों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
सोमवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति मुर्मू से भेंट की। राष्ट्रपति भवन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी।
इसके बाद, प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा-अर्चना भी की। उपराष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री का स्वागत करके और उनसे मिलकर दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करके उन्हें बेहद खुशी हुई।
इससे पहले, पीएम मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर जवानों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने कहा कि समुद्र पर सूर्य की रोशनी की चमक दीपावली के दौरान वीर सैनिकों की ओर से जलाए गए दीपों की तरह है, जो दीपों की एक दिव्य माला बनाती है।
प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत पर बिताए समय को याद करते हुए कहा कि इस अनुभव को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि समुद्र में गहरी रात और सूर्योदय ने इस दिवाली को कई मायनों में यादगार बना दिया। उन्होंने देश के सभी 140 करोड़ नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
आईएनएस विक्रांत को राष्ट्र को सौंपे जाने के क्षण को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विक्रांत एक युद्धपोत नहीं है बल्कि 21वीं सदी के भारत की कड़ी मेहनत, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जिस दिन राष्ट्र को स्वदेश निर्मित आईएनएस विक्रांत प्राप्त हुआ, उसी दिन भारतीय नौसेना ने औपनिवेशिक विरासत के एक प्रमुख प्रतीक का त्याग कर दिया था और छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित होकर एक नया ध्वज अपनाया था।
Prime Minister Shri @narendramodi called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan and shared Diwali greetings. pic.twitter.com/6168L8WtDh
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 20, 2025
रफ़्तार का कहर! तेज रफ्तार स्कूटी कार से टकराई, वीडियो से मची सनसनी
भारत की दिवाली पर फिदा हुए Apple CEO टिम कुक! आईफोन से खींची इस फोटो ने जीता दिल
बाबर का बल्ला फिर खामोश, आउट होते ही फैंस ने पकड़ा सिर!
दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 साल की उम्र में निधन, दीवाली की शुभकामनाएं बनीं आखिरी याद
UPI पेमेंट फेल होने पर दुकानदार ने यात्री से छीनी घड़ी, वीडियो वायरल
राहुल गांधी को मिठाई वाले ने दी शादी की सलाह, वीडियो हुआ वायरल
कूड़ा फेंकने वाले को पीटने चला था, खुद ही खा गया कूड़ा!
फिल्मी सितारों ने धूमधाम से मनाई दिवाली, फैंस को दी शुभकामनाएं
केदारनाथ धाम: दिवाली पर 15 हजार दीपों से जगमगा उठा हिमालय
लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने परिवार संग मनाई दिवाली, सुख-समृद्धि की कामना