अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. देशव्यापी नो किंग्स प्रदर्शन जारी है, जिसमें लोग ट्रंप की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.
विरोध प्रदर्शनों के बीच, ट्रंप ने एक एआई (AI) वीडियो साझा किया है, जिसने मामले को और गरमा दिया है. इस वीडियो में ट्रंप को राजा के अंदाज में दिखाया गया है.
वीडियो में, ट्रंप ताज पहनकर किंग ट्रंप नामक एक फाइटर जेट उड़ाते हुए दिखते हैं. वे नो किंग्स प्रदर्शनकारियों पर ब्राउन रंग का लिक्विड गिराते हुए दिखाए गए हैं.
यह वीडियो राष्ट्रपति के निजी और सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया गया है.
वीडियो में ट्रंप टाइम्स स्क्वायर जैसी जगह पर प्रदर्शनकारियों के ऊपर उड़ते हुए दिखाए गए हैं. जेट प्रदर्शनकारियों पर ब्राउन लिक्विड गिराता है, और बैकग्राउंड में केनी लॉगिन्स का गाना Danger Zone बजता है, जो टॉप गन फिल्मों की याद दिलाता है.
व्हाइट हाउस ने भी X पर एक स्क्रीनग्रैब साझा किया है जिसमें ट्रंप सम्राट का ताज पहने नजर आ रहे हैं.
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब संघीय सरकार शटडाउन की स्थिति में है और वॉशिंगटन में फंडिंग बिल को लेकर पार्टियों के बीच गतिरोध जारी है. डेमोक्रेटिक नेताओं ने ज्यादातर प्रदर्शनों का समर्थन किया है, जबकि कई रिपब्लिकन सांसदों ने इन्हें अमेरिका विरोधी करार दिया है.
लाखों लोग ट्रंप की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी नो किंग्स प्रदर्शन कर रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, पूरे अमेरिका में 2,500 से अधिक रैलियां निकाली गई हैं, जिनमें ट्रंप के शासन में सरकार के तेजी से बढ़ती तानाशाही का विरोध किया जा रहा है.
ये प्रदर्शन वॉशिंगटन, बोस्टन, अटलांटा, शिकागो और लॉस एंजिल्स सहित कई राज्यों में हो रहे हैं. लोगों ने Nothing is more patriotic than protesting और Resist Fascism जैसे नारे लिखे हुए पोस्टर थाम रखे थे. पुलिस के अनुसार, ये प्रदर्शन अधिकतर शांतिपूर्ण रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ट्रंप की बढ़ती तानाशाही और भ्रष्टाचार की वजह से यह आंदोलन हो रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर निर्वासन, स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती, चुनावी नक्शों में हेरफेर और अरबपतियों के हित में आम परिवारों की अनदेखी शामिल है.
— The White House (@WhiteHouse) October 19, 2025
RJD नेता का टिकट कटने पर नागिन डांस , वीडियो हुआ वायरल
शनिवारवाड़ा में नमाज़: दिवाली से पहले विवाद, पुरातत्व विभाग जांच में जुटा
OMG! ट्रेन के डस्टबिन से डिस्पोजल निकालकर धोकर परोस रहे थे खाना, वीडियो हुआ वायरल
छठ पूजा की तैयारी तेज: गंगा घाटों की सफाई, व्रतियों के लिए दुरुस्त किए जा रहे घाट
छठ पूजा पर घर जाने में दिक्कत? रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें, जानिए बुकिंग का तरीका
टॉप ऑर्डर ढेर, अभ्यास की कमी: ऑस्ट्रेलिया से पहले वनडे में कहां हुई चूक?
दीपोत्सव 2025: 500 वर्षों तक हमें अपमान सहना पड़ा , अयोध्या में योगी का गरज, सपा-कांग्रेस पर हमला
सिराज का हैरतअंगेज़ स्टंट! छलांग लगाकर छक्का रोका, ऑस्ट्रेलिया से छीने 5 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अक्षर पटेल की एक गलती, टीम इंडिया को हुआ नुकसान!
सपा ने राम भक्तों पर गोलियां चलाईं, वे बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं : सीएम योगी