उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, जबकि उनकी सरकार ने अयोध्या में दीप जलाए हैं.
अयोध्या में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, जब हम लाखों दीपों से अयोध्या धाम को जगमगा रहे हैं, तब हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने अदालत में कहा था कि राम तो एक मिथक हैं. सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने शपथ पत्र दिया था कि श्री राम काल्पनिक हैं और समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर इसी अयोध्या में गोलियां चलाई थीं.
योगी आदित्यनाथ ने सपा पर आरोप लगाया कि वे बाबर की कब्र पर जाकर सजदा करते हैं, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने पर भी उसे ठुकरा देते हैं. उन्होंने सपा के दोहरे चरित्र को याद रखने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा ने अयोध्या में मंदिर बनने से रोकने के लिए अदालत में अपने वकील खड़े किए थे. उन्होंने कहा, उन्होंने गोली चलाई, हम अयोध्या में दीप जला रहे हैं. योगी ने आगे कहा कि हर दीया हमें याद दिलाता है कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया. मौर्य ने अखिलेश यादव के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने दीयों और मोमबत्तियों पर होने वाले खर्च पर सवाल उठाया था.
मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को अपना बयान वापस लेकर हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में दीपदान सदियों पुरानी परंपरा है और यह प्रकाश, सद्भाव, आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक है. मौर्य ने अखिलेश यादव पर दीपावली पर प्रजापति समाज के रोजगार को छीनने का भी आरोप लगाया.
*#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, While we are illuminating Ayodhya with millions of lamps, we must not forget that during the Ram Janmabhoomi movement, the Congress party declared in court that Lord Shri Ram was a myth. The Congress party gave an… pic.twitter.com/SMdP9PeHvE
— ANI (@ANI) October 19, 2025
रॉकेट बनी स्कूटी! एक्सीलेटर दबाते ही दीवार में जा घुसी पापा की परी
अयोध्या दीपोत्सव से दोनो डिप्टी CM नदारद, UP में सियासी तूफान?
सपा ने राम भक्तों पर गोलियां चलाईं, वे बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं : सीएम योगी
शुभेंदु अधिकारी पर हमले के आरोप को टीएमसी ने बताया बीजेपी का नाटक
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अक्षर पटेल की एक गलती, टीम इंडिया को हुआ नुकसान!
हिजाब विवाद: केरल के शिक्षा मंत्री ने कहा, मामला खत्म, कुछ नया जोड़ने की जरूरत नहीं
OMG! समोसे के बदले घड़ी: UPI फेल होने पर दुकानदार बना हैवान, गिरफ्तार
दीयों और मोमबत्तियों पर खर्च: अखिलेश के बाद कांग्रेस नेता अल्वी ने सरकार पर साधा निशाना
टेलर स्विफ्ट ने ब्रेन कैंसर से जूझ रही दो साल की बच्ची के लिए दिए लाखों, लिखा प्यारा संदेश
हाथों में बंदूक, जुबान पर गाली: नशे में धुत भारतीय बैंकॉक में गिरफ्तार, वीडियो वायरल