फर्रुखाबाद में शनिवार देर शाम एक ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि लगभग 1 किलोमीटर दूर से 25 मीटर ऊंची लपटें दिखाई दे रही थीं।
फैक्ट्री में बार-बार गैस सिलेंडरों में धमाके हो रहे हैं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। एहतियात बरतते हुए फैक्ट्री के पास के घरों को खाली करा दिया गया है।
सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। लगभग दो घंटे से आग बुझाने का प्रयास जारी है, लेकिन लपटें बहुत ऊंची होने के कारण राहत कार्य में कठिनाई आ रही है।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली-फर्रुखाबाद मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। फैक्ट्री में लगभग 3 हजार लीटर डीजल मौजूद बताया जा रहा है।
यह घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव स्थित एक बायो ऑयल फैक्ट्री में घटी। आग लगभग साढ़े छह बजे लगी। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। यह फैक्ट्री 22 बीघा क्षेत्र में फैली हुई है और इसमें लगभग 3 हजार लीटर डीजल का भंडार है।
आग लगने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एडीएम अरुण कुमार, कायमगंज एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोग डर के मारे अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए हैं। दमकल कर्मी पास के चौरसिया गांव से पानी ला रहे हैं, जहां सबमर्सिबल पंप और ट्यूबवेल से पानी भरा जा रहा है।
पुलिस ने एहतियात के तौर पर कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फैक्ट्री में तेल की भारी मात्रा के कारण आग और भी तेजी से फैल रही है।
फिलहाल किसी के घायल होने या जान जाने की कोई खबर नहीं है। पुलिस और दमकलकर्मी राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। नुकसान का पूरा आकलन अभी नहीं हो पाया है।
(खबर अपडेट की जा रही है)
*बड़ी खबर : फर्रुखाबाद की शुक्रल्लापुर रिफाइनरी में लगी आग! pic.twitter.com/BQa9eQKRiK
— Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) October 18, 2025
बिहार चुनाव 2025: सितारों का संग्राम, क्या बदलेगा वोट बैंक का गणित?
गुजरात: साबरकंठा में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 30 से ज्यादा गाड़ियां खाक, 10 घायल
धर्मगुरुओं का रण: नोएडा में सनातनी क्रिकेट लीग में बाबा आमने-सामने!
गहरी नींद में सोती महिला पर फन फैलाकर बैठा नाग, डर से कांप उठी महिला!
टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए चार बार के विधायक, निर्दलीय पर्चा भरा
बूढ़ी अम्मा की धनतेरस: जब थानेदार ने ख़रीदे सारे दीये, वायरल हुआ वीडियो
बिहार चुनाव 2025: नामांकन में दिखा गजब नजारा, कोई हाथी पर तो कोई भैंस पर, कोई हाफ पैंट में पहुंचा
गलती हो गई सर : सलमान खान के सामने नीलम मांगेंगी माफी, गौरव खन्ना को भी मिलेगी फटकार
सांगानेरी प्रिंट: राजस्थान की विरासत को रेलवे का नया सम्मान
बिग बॉस 19: एक गलती और पूरे घर को मिली सज़ा! कैप्टेंसी टास्क रद्द, नेहल के फैसले से किसी ने जीता दिल, तो कोई हुआ आग बबूला!