बिग बॉस 19: एक गलती और पूरे घर को मिली सज़ा! कैप्टेंसी टास्क रद्द, नेहल के फैसले से किसी ने जीता दिल, तो कोई हुआ आग बबूला!
News Image

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर में चल रहा ड्रामा और इमोशन्स का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कैप्टेंसी पाने की होड़ में रिश्तों की ऐसी अग्निपरीक्षा ली गई, जिसकी आग में पूरा घर झुलस गया.

फरहाना भट्ट द्वारा नीलम गिरी का खत फाड़ने से शुरू हुआ बवाल गौरव खन्ना की एक महानता पर आकर खत्म हुआ. इसकी कीमत पूरे घर को चुकानी पड़ी. बिग बॉस ने गुस्से में न सिर्फ टास्क रद्द कर दिया, बल्कि इस हफ्ते घर को बिना कैप्टन के चलाने का फरमान भी सुना दिया.

इस पूरे घमासान के बीच, नेहल ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने कुछ कंटेस्टेंट्स का दिल जीत लिया तो कुछ के मन में सवालों की झड़ी लगा दी.

अमाल का यू-टर्न, अकड़ के बाद मांगी माफी

एपिसोड की शुरुआत सिंगर अमाल के पिछले दिनों दिए गए विवादित बयान पर हंगामे से हुई. अमाल ने फरहाना और उनकी मां को बी-ग्रेड बताते हुए कहा था कि उन्हें सी-ग्रेड फिल्मों में भी काम नहीं मिलेगा.

इस अपमानजनक टिप्पणी पर घरवाले भड़क उठे और अमाल से माफी की मांग करने लगे. शुरुआत में अमाल अपनी अकड़ पर कायम रहे और कहा, सलमान खान भी आ जाएं तो भी सॉरी नहीं बोलूंगा. हालांकि, जब शहबाज ने उन्हें समझाया तो आखिरकार उनका गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने घरवालों से और कैमरे के सामने माफी मांगी.

फरहाना के एक तीर से तीन शिकार

दूसरी तरफ फरहाना को अपने किए गए काम पर कोई मलाल नहीं था. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने खत नष्ट करने की अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर दी थी. यदि किसी ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है.

उन्होंने नेहल से बातचीत में दावा किया कि उनके इस एक कदम ने घर के कई नकाबपोश चेहरों को बेनकाब कर दिया है. फरहाना ने कहा, मेरे एक तीर से तीन शिकार हो गए. अमाल, शहबाज और बसीर का असली चेहरा सबके सामने आ गया.

बिग बॉस का बड़ा फैसला

घर में बढ़ते तनाव को देखते हुए बिग बॉस ने कड़ा कदम उठाया. उन्होंने नेहल को कन्फेशन रूम में बुलाकर साफ किया कि गौरव खन्ना की होशियारी की वजह से ये टास्क यहीं रद्द किया जाता है. बिग बॉस ने ऐलान किया कि गौरव की गलती का अंजाम सबको भुगतना होगा और इस हफ्ते घर में कोई कैप्टन नहीं बनेगा.

बसीर अली और अशनूर कौर को मिला लेटर

हालांकि, बिग बॉस ने इस सजा के बीच नेहल को एक बड़ी जिम्मेदारी दी. उन्होंने कहा कि घरवालों के लिए आईं चिट्ठियों में से सिर्फ दो चिट्ठियां ही घर में आएंगी और ये फैसला नेहल को लेना होगा कि वो दो खुशनसीब कौन होंगे.

इस मुश्किल घड़ी में नेहल ने भारी मन से बसीर और 21 साल की अशनूर का नाम लिया. ये फैसला लेते हुए नेहल खुद भी बेहद भावुक हो गईं.

गौरव बने विलेन

बिग बॉस के इस फैसले के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया. जहां बसीर और अशनूर नेहल का शुक्रिया अदा कर रहे थे, वहीं ज्यादातर घरवाले गौरव खन्ना पर अपना गुस्सा निकाल रहे थे.

अभिषेक का कहना था कि गौरव को अपने किए का कोई पछतावा तक नहीं है. वहीं नेहल और तान्या ने आरोप लगाया कि गौरव खन्ना ने ये सब कैमरे पर महान दिखने के लिए किया.

बुरी तरह टूट गईं तान्या

दूसरी तरफ, अपने परिवार की चिट्ठी न मिल पाने के गम में तान्या बुरी तरह टूट गईं. वो नेहल के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने बसीर से सवाल किया कि नेहल ने अशनूर को ही क्यों चुना, क्या मैं चुड़ैल हूं? मैं भी तो अपने परिवार से दूर हूं. उनका दर्द साफ बता रहा था कि घर की याद उन्हें किस कदर सता रही है.

कुल मिलाकर, कैप्टेंसी की इस जंग ने घर के समीकरणों को पूरी तरह से उलझा दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिना कैप्टन के यह हफ्ता घर में और कितने नए तूफान लेकर आता है. एपिसोड के अंतिम चरण में प्रणित मोरे ने द प्रणित मोरे शो में सब कंटेस्टेंट को खूब हंसाते हुए, घर का माहौल हल्का करने की कोशिश की.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बिहार में NDA की वापसी की तैयारी: शाह की रणनीति से गरमाई राजनीति

Story 1

चीते की बिजली सी रफ्तार: हिरण 22 सेकंड में हुआ ढेर!

Story 1

दिल्ली में सांसदों के फ्लैट में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां

Story 1

दिवाली से पहले दिल्ली में ट्रैफिक जाम से त्राहिमाम, पुलिस मुस्तैद

Story 1

महागठबंधन क्यों नहीं तय कर पा रहे उम्मीदवार, बीजेपी नेता ने बताई वजह

Story 1

कैमूर में दिखा अद्भुत नज़ारा: हाथी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी!

Story 1

पुल की रेलिंग पर चढ़ गई गाड़ी, देखिये ये अनोखा नज़ारा!

Story 1

OMG! डॉगेश भाई को चढ़ा वन साइडेड लव का बुखार, लड़की को KISS कर हुआ नौ-दो-ग्यारह !

Story 1

अप्रत्याशित जवाब! मुनीर की फिर भारत को धमकी, परमाणु हमले का दिया संकेत

Story 1

अदीना मस्जिद या आदिनाथ मंदिर? युसूफ पठान के ट्वीट पर मचा बवाल, बीजेपी ने दिया करारा जवाब