बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार और नामांकन का दौर ज़ोरों पर है। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह उर्फ भान सिंह ने शुक्रवार को एक अनूठा तरीका अपनाया।
भान सिंह हाथी पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी देखते ही पूरा इलाका जय भीम और बहुजन समाज पार्टी ज़िंदाबाद के नारों से गूंज उठा।
हाथी पर चढ़कर नामांकन भरने भभुआ स्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय तक जाते हुए बसपा प्रत्याशी का काफिला किसी जुलूस से कम नहीं था। सैकड़ों समर्थक हाथों में पार्टी झंडे और नीले बैनर लिए चल रहे थे।
जैसे ही धीरज सिंह उर्फ भान सिंह हाथी से उतरे, भीड़ ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। उनका यह अनोखा नामांकन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह उर्फ भान सिंह ने अनोखे अंदाज़ में नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए जेडीयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जमा खान पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, जमा खान सिर्फ हूटर वाले नेता हैं, जो गाड़ी में हूटर बजाकर जनता के बीच जाते हैं। उन्होंने विकास का कोई काम नहीं किया, बस झूठे वादे किए।
भान सिंह ने दावा किया कि इस बार चैनपुर की जनता हूटर नहीं, मुद्दे देखेगी। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विकास, शिक्षा और सम्मान की लड़ाई है।
बसपा प्रत्याशी भान सिंह ने कहा कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाके हैं, जहां आज भी बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं।
उन्होंने आगे कहा, गांवों में सड़कें टूटी हैं, स्कूलों में टीचर नहीं हैं और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं। यह सब अब बदलना होगा। जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास क्या होता है।
नामांकन के दौरान स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई मतदाताओं ने कहा कि इस तरह का प्रचार दिखाता है कि उम्मीदवार अपने प्रतीक और जनता से जुड़ाव रखता है।
भान सिंह का यह हाथी वाला अंदाज़ अब चैनपुर के चुनावी माहौल में नई हलचल पैदा कर गया है।
चैनपुर में ‘हाथी’ पर सवार होकर पहुंचे बसपा प्रत्याशी!
— DD News Bihar | डीडी न्यूज बिहार (@ddnewsBihar) October 18, 2025
चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह उर्फ भान सिंह ने आज अनोखे अंदाज में नामांकन दाखिल किया। वे ‘हाथी’ पर सवार होकर समर्थकों संग नामांकन कार्यालय पहुंचे।
इस मौके पर बीएसपी प्रत्याशी भान सिंह ने कहा कि… pic.twitter.com/p2DHnTSDEX
सरेआम चुहिया का अपहरण! चूहे ने डिब्बे में खींचा, वीडियो वायरल
वंदे भारत में भूली घड़ी, 40 मिनट में मिली! डॉक्टर का अविश्वसनीय अनुभव वायरल
गलती हो गई सर : सलमान खान के सामने नीलम मांगेंगी माफी, गौरव खन्ना को भी मिलेगी फटकार
भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवार, मचा हड़कंप!
यूपी में पहले ईद मिलन , अब दिवाली मिलन : योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर निशाना
टैरिफ युद्ध के बीच ट्रंप ने चीन को बताया लुटेरा , समझौते पर दिया अहम बयान
नासिक बनेगा डिफेंस हब, हर साल वायुसेना में जुड़ेंगे 8 विमान
सीएम मोहन यादव का किसानों को दिवाली तोहफा: सोलर पंप पर मिलेगी 90% सब्सिडी
IND vs AUS: पहले वनडे पर मंडराता खतरा, बारिश की आशंका से फैंस चिंतित
अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में भीषण आग, सरहिंद स्टेशन पर मची अफरा-तफरी