केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। दौरे के तीसरे दिन उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान से पटना के होटल मोर्या में मुलाकात की। चिराग पासवान ने बताया कि चुनाव प्रचार को लेकर अमित शाह से बातचीत हुई और महागठबंधन पर भ्रम की स्थिति होने का आरोप लगाया।
अमित शाह पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करने वाले हैं। बैठक में जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं को भी बुलाया गया है। इसका उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाना, तैयारियों की समीक्षा करना और सहयोगी दलों के साथ तालमेल पर विचार करना है।
शुक्रवार को शाह ने पटना के ज्ञान भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उसके नेतृत्व पर हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव नए चेहरे और नए कपड़े पहनकर फिर से जंगलराज लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे जनता को रोकना होगा।
अमित शाह ने बिहार के विकास को तीन चरणों में विभाजित किया। उन्होंने कहा कि बिहार 1.0 नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ, जिसने सुशासन का स्वाद चखा। बिहार 2.0 में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया, बिजली व्यवस्था सुदृढ़ की, गंगा पर पुल बनाए, दरभंगा में AIIMS की स्थापना की, बरौनी रिफाइनरी को अपग्रेड किया और हजारों किलोमीटर सड़कें बनाईं।
अमित शाह ने बिहार 3.0 की बात करते हुए कहा कि अगली सरकार NDA की बनती है तो राज्य को उद्योगों से जोड़कर व्यापक रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार सबसे बड़ी समस्या है और इसे दूर करेंगे।
शाह ने छपरा में एक सभा को भी संबोधित किया और लोगों से NDA के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से जंगलराज में नहीं धकेला जा सकता और लालू परिवार को अब और मौका नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने RJD द्वारा शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देने पर सवाल उठाया और कहा कि ऐसे लोगों के हाथों में बिहार सुरक्षित नहीं रह सकता।
शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया है और अब फिर से उन्हें मौका नहीं देना है। उन्होंने आतंकवाद पर सरकार का सख्त रुख बताया और कहा कि पहले के शासन में आतंकवादी देश में खून की होली खेलते थे, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने राम मंदिर के बाद बिहार के पुनौराधाम में सीता माता का भव्य मंदिर बनाने की बात कही। शाह ने यह भी दावा किया कि NDA 14 नवंबर के बाद 20 वर्षों का सबसे बड़ा बहुमत लेकर सत्ता में लौटेगा।
अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की, जिसमें आगामी चुनावों को लेकर रणनीति और चुनावी सभाओं की रूपरेखा पर चर्चा हुई।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सफाया तय है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भ्रम और घबराहट में हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस सीट पर एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ किसे उतारा जाए। राय ने भाजपा की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में विकास की लहर चल रही है।
*आज पटना में देश के गृहमंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से मुलाकात कर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी और NDA गठबंधन की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चाएं की।#Election2025 #BiharElections #NDA4Bihar pic.twitter.com/wFyEiBbz8p
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2025
पाक सेना प्रमुख मुनीर की भारत को फिर गीदड़भभकी: हथियार बदल देंगे भूगोल
ये तो आसान काम है, चुटकी में रुकवा दूंगा : अफगानिस्तान-पाकिस्तान युद्ध पर ट्रंप का दावा
बारिश ने धोया पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच, साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में!
6 साल के बच्चे की आखिरी तमन्ना पूरी करने उमड़े 15,000 बाइकर्स, दृश्य देखकर उमड़ पड़ेंगे आंसू
मासूमों पर क्यों बरसाई मौत? अफगानी क्रिकेटरों के जनाजे में गम और गुस्से के बीच पाकिस्तान से सवाल
सांसदों के आवास ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग!
कैमूर में दिखा अद्भुत नज़ारा: हाथी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी!
बेचारा बचा नहीं: नामांकन में धक्का-मुक्की, शख्स नाले में गिरा!
26 लाख दीपों से जगमगाएगी अयोध्या, दिवाली पर फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड!
जनता द्वारा नकारे जाने के बावजूद झूठ और भ्रम फैला रहे केजरीवाल: वीरेन्द्र सचदेवा