पाकिस्तान की बेशर्मी: हवाई हमले में अफगानी क्रिकेटरों की मौत, खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा
News Image

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अफगानिस्तान के पक्तिका में एयरस्ट्राइक की, जिसमें तीन अफगानी क्रिकेटरों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए. इस घटना के बाद अफगानी क्रिकेट जगत में आक्रोश है.

मोहम्मद नबी, राशिद खान, गुलबदीन नईब और फजलहक फारुखी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. सभी खिलाड़ी पक्तिका की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने गए थे और घर लौटते समय उरगुन जिले में एक सभा के दौरान उन पर हमला हुआ.

इस हमले में मारे गए अफगानी क्रिकेटरों की पहचान कबीर, सिबगातुल्लाह और हारुन के रूप में हुई है.

अफगानिस्तान के सबसे सीनियर क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने कहा कि तीन क्रिकेटरों की मौत की खबर सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यह पूरे अफगानिस्तान के लिए शोक की बात है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.

गुलबदीन नईब ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे उरगुन में हुए पाकिस्तानी हमले से बेहद दुखी हैं, जिसमें निर्दोष नागरिक और उनके साथी क्रिकेटर शहीद हुए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना का यह बर्बर कृत्य अफगान लोगों, उनकी शान और स्वतंत्रता पर हमला है, लेकिन यह कभी भी अफगान भावना को तोड़ नहीं सकता है.

फजलहक फारुखी ने भी इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अत्याचारियों द्वारा नागरिकों और क्रिकेट खिलाड़ियों की शहादत एक अक्षम्य अपराध है. उन्होंने अल्लाह से शहीदों को जन्नत नसीब करने और जालिमों को जलील करने की प्रार्थना की.

राशिद खान ने कहा कि नागरिकों और युवा खिलाड़ियों को निशाना बनाना किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है और यह मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है. उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से वापसी के निर्णय का समर्थन किया है.

अफगान अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान का यह हालिया एयरस्ट्राइक स्पष्ट तौर पर सीजफायर का उल्लंघन है. एक वरिष्ठ तालिबान अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम तोड़ दिया है और अफगानिस्तान इसका जवाब देगा.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पक्तिका में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. इस दुखद घटना के मद्देनजर, ACB ने नवंबर के अंत में होने वाली ट्रांयगुलर टी20I सीरीज से अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को बेल्जियम कोर्ट की मंजूरी! भारत लाने का रास्ता साफ?

Story 1

जंगल में महिला की फोटो खींचते समय पीछे आ बैठा चीता, देखकर दंग रह जाएंगे आप!

Story 1

गलती हो गई सर : सलमान खान के सामने नीलम मांगेंगी माफी, गौरव खन्ना को भी मिलेगी फटकार

Story 1

महागठबंधन क्यों नहीं तय कर पा रहे उम्मीदवार, बीजेपी नेता ने बताई वजह

Story 1

दूसरी मंजिल से गिरा मासूम, देवदूत बनकर आया राहगीर!

Story 1

खोपड़ी खाली करके नहीं बैठे हैं तिवारी जी : जज-वकील की तीखी बहस, कोर्ट ने लिया एक्शन

Story 1

6 साल के बच्चे की आखिरी तमन्ना पूरी करने उमड़े 15,000 बाइकर्स, दृश्य देखकर उमड़ पड़ेंगे आंसू

Story 1

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका आखिरी दौरा..? रोहित-विराट पर मिचेल मार्श का बड़ा बयान

Story 1

धनतेरस पर सोने-चांदी की चमक, हीरे की भी बढ़ी मांग

Story 1

टिकट कटने पर फूट- फूट कर रोए गोपाल मंडल, फिर लगवाया प्रेम से बोलो नीतीश कुमार की जय का नारा