लखनऊ, उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाई. यह उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, जो भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि लखनऊ न केवल तहज़ीब का शहर है, बल्कि अब यह टेक्नोलॉजी का भी शहर बन गया है. यह उद्योगों का केंद्र बन चुका है और रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यहां से उठने वाला हर कदम भारत की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी कार्यक्रम के तहत ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई की स्थापना की गई है. ब्रह्मोस मिसाइल भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, जो न केवल अपनी रक्षा करने में सक्षम है, बल्कि मित्र देशों की भी सहायता करने में मददगार होगी. उन्होंने इस परियोजना के लिए लखनऊ को चुनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल केंद्र के विकास से राज्य और देश दोनों को लाभ होगा. इस परियोजना के तहत 15,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस भारत की रक्षा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता का प्रतीक है और यह भारत को अपने मित्र राष्ट्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम बनाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने देश में दो रक्षा गलियारों की घोषणा की थी, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश में है. आज, राज्य के सभी 6 औद्योगिक गलियारों में रक्षा इकाइयां स्थापित की जा रही हैं. रक्षा गलियारे के निर्माण से रोजगार के अवसर पैदा होंगे. लखनऊ में निर्मित मिसाइलें देश की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं और ब्रह्मोस यूनिट से सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिल रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत की नींव है.
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि लखनऊ में ब्रह्मोस, अमेठी में AK-203 और झांसी में BDF जैसी इकाइयों से रोजगार सृजन हो रहा है. ब्रह्मोस यूनिट से उन्हें हाल ही में 40 करोड़ रुपये का GST चेक प्राप्त हुआ है और आने वाले वर्षों में ब्रह्मोस से लगभग 150-200 करोड़ रुपये का GST प्राप्त होने की उम्मीद है. झांसी में एक नए गलियारे के लिए 56 हजार एकड़ जमीन विकसित की जा रही है और उत्तर प्रदेश सरकार रक्षा विभाग को आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई के कार्यक्रम के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है. ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि हमारे लिए जीत अब एक आदत बन गई है. पाकिस्तान का हर इंच इलाका अब हमारी ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच के भीतर है. ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया है कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है तो... उन्होंने आगे की बात श्रोताओं पर छोड़ दी.
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि जिस उत्तर प्रदेश को पहले पिछड़ेपन और गुंडाराज के लिए जाना जाता था, उसे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास के लिए जाना जाता है.
*#WATCH | Uttar Pradesh | Defence Minister Rajnath Singh and UP CM Yogi Adityanath flag off the first batch of BrahMos missiles produced at the BrahMos Aerospace unit in Lucknow. pic.twitter.com/ozA4eVZYSv
— ANI (@ANI) October 18, 2025
एआई से बनी महाभारत: एक धर्मयुद्ध का ट्रेलर हुआ रिलीज, 2025 में होगी स्ट्रीम
दिल्ली में अयोध्या की तर्ज पर दिवाली: कर्तव्यपथ 2 लाख दियों से जगमगाया
बूढ़ी अम्मा की धनतेरस: जब थानेदार ने ख़रीदे सारे दीये, वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो: लड़की ने कुत्ते को बनाया डांस पार्टनर, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली
पीएसएल की बर्बादी की शुरुआत! अफगानी क्रिकेटरों की मौत पर राशिद खान का घातक प्लान
Sweet है या सोने की तिजोरी? जयपुर की ये अनोखी मिठाई अमीरों को भी चौंका देगी!
ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग! कार्गो सेक्शन में हड़कंप, उड़ानें रोकी गईं
चलती ट्रेन के गेट पर नारियल फोड़ने से मचा बवाल, वीडियो वायरल!
गहरी नींद में सोती महिला पर फन फैलाकर बैठा नाग, डर से कांप उठी महिला!
बिहार चुनाव 2025: चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन? चिराग पासवान का बड़ा बयान