अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत तेल और गैस का एक बड़ा आयातक है। ऊर्जा के क्षेत्र में बदलते हालात में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। हमारी आयात नीतियां इसी उद्देश्य से निर्धारित होती हैं।
मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि ऊर्जा की कीमतों को स्थिर रखना और आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी ऊर्जा नीति के दो प्रमुख लक्ष्य हैं।
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जब प्रवक्ता जायसवाल से मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट रूप से कहा था कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखेगा।
सीतारमण ने कहा था कि भारत अपनी जरूरतों के अनुसार सबसे अनुकूल जगह से तेल खरीदता है, चाहे वह दरें, लॉजिस्टिक्स या कोई अन्य कारक हो। हम अपने तेल के लिए बहुत अधिक भुगतान करते हैं, इसलिए हम वह जगह चुनेंगे जो हमारे लिए सबसे अच्छी हो।
गौरतलब है कि ट्रंप ने भारत पर एडिशनल 25% टैरिफ लगाया था, जिसका कारण रूस से भारी मात्रा में तेल खरीदना बताया गया था। भारत वर्तमान में अमेरिका द्वारा लगाए गए कुल 50% टैरिफ का सामना कर रहा है, जिसे वह कई बार गलत बता चुका है। भारत ने पहले यह भी कहा था कि अमेरिका ने ही उसे रूस से तेल खरीदने के लिए प्रेरित किया था।
#WATCH | Delhi | On US President Trump’s statement over purchase of Russian oil by India, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, ... On the question of whether there was a conversation or a telephone call between Prime Minister Modi and President Trump, I am not aware of any… pic.twitter.com/CqjfqCEO0p
— ANI (@ANI) October 16, 2025
ट्रंप के दावे पर रूस का करारा जवाब: भारत के साथ रिश्ते विश्वास की नींव पर!
तालिबान के फैसले भारत ले रहा, पाक रक्षा मंत्री डिप्रेशन में!
वरुण चक्रवर्ती ने आखिर किसका किया बचाव! इमोशनल होकर कहा- वो बच्चा है, भगवान के लिए उसे बड़ा होने दो
KBC जूनियर कंटेस्टेंट पर ट्रोलिंग, वरुण चक्रवर्ती ने ट्रोलर्स को लताड़ा!
पीएम मोदी का ट्रंप से वादा, पुतिन से सीधा पंगा? अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे से खलबली
मैथिली ठाकुर जीतेंगी या नहीं? अलीनगर के चुनावी समीकरणों का विश्लेषण
उमर अब्दुल्ला सरकार पर बीजेपी का आरोप, रोजगार का वादा निकला झूठा
पंजाब: भ्रष्टाचार के आरोप में DIG गिरफ्तार, 5 करोड़ से ज्यादा नकद और 1.5 किलो गहने जब्त
Oppo Find X9 Pro और Find X9 लॉन्च: दमदार कैमरे और धांसू फीचर्स से लैस!
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सरेआम जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होते ही हुई कार्रवाई