रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। अलीपोव ने कहा कि भारत और रूस के रिश्ते विश्वास की नींव पर टिके हैं और मॉस्को के साथ भारत का ऊर्जा सहयोग उसके राष्ट्रीय हितों के अनुरूप है।
अलीपोव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह भारत और अमेरिका के बीच का द्विपक्षीय मामला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सरकार की नीतियां मुख्य रूप से भारतीय लोगों और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं और ये उद्देश्य भारत-रूस संबंधों के विपरीत नहीं हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत और अमेरिका अपने निर्णयों में स्वतंत्र हैं और रूस उन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता। अलीपोव ने कहा कि रूस से भारत को होने वाली तेल आपूर्ति भारतीय लोगों और भारतीय अर्थव्यवस्था के कल्याण के लिए बेहद फायदेमंद है।
इससे पहले, नई दिल्ली में भारत-रूस सामरिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक समारोह में अलीपोव ने कहा कि भारत-रूस संबंध हमेशा समान, निर्बाध और पारस्परिक रूप से लाभकारी रहे हैं, और यही बात इस रिश्ते को और मजबूत बनाती है।
इस पूरे मामले पर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने कहा कि भारत की आयात नीतियां पूरी तरह से राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए निर्देशित हैं। स्थिर ऊर्जा मूल्य और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना भारत की ऊर्जा नीति के दोहरे लक्ष्य हैं, जिसमें ऊर्जा स्रोतों का व्यापक आधार बनाना और बाजार की स्थितियों के अनुरूप विविधीकरण करना शामिल है।
उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को डरपोक बताते हुए आरोप लगाया है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति से डर गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम पर कई आरोप लगाए हैं। कांग्रेस पार्टी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर देश की गरिमा से समझौता करने का आरोप लगाया है और रूस को भारत का करीबी सहयोगी बताया है। पार्टी ने कहा है कि केवल आपसी दोस्ती को बेहतर बनाने के लिए देश के रिश्तों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।
Our response to media queries on comments on India’s energy sourcing⬇️
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 16, 2025
🔗 https://t.co/BTFl2HQUab pic.twitter.com/r76rjJuC7A
चीनी कंपनी ने Apple को दी चुनौती, आ रहा है रोबोट फोन!
अफगान की सड़कों पर पाकिस्तानी टैंक! सेना की इज्जत तार-तार, वायरल हुआ वीडियो
इकरा हसन पर पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी का पलटवार, बोले - फर्जी में घसीटा नाम!
रियल लाइफ रैंचो : युवक ने वीडियो कॉल पर डॉक्टर से राय लेकर ट्रेन में कराई महिला की डिलीवरी
पाकिस्तान-तालिबान तनाव: अफगान सड़कों पर टैंकों का दावा, युद्ध विराम के बीच वायरल वीडियो
पंजाब: भ्रष्टाचार के आरोप में DIG गिरफ्तार, 5 करोड़ से ज्यादा नकद और 1.5 किलो गहने जब्त
बिहार चुनाव: टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोए नेता, कहा - अब राजनीति से संन्यास
किसकी तस्वीर लेकर पूरे जोश में नामांकन करने पहुंचे तेज प्रताप यादव?
सुधा मूर्ति के इनकार पर कांग्रेस में उबाल, बीजेपी को ठहराया कसूरवार!
कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में वकील साहब का लाइव रोमांस! कैमरे पर महिला को किया किस, वीडियो वायरल