उत्तर प्रदेश में कैराना सांसद इकरा हसन के हालिया बयान के बाद, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. चौधरी ने इकरा हसन पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें बेवजह निशाना बनाया जा रहा है, जबकि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
चौधरी ने कहा कि जब कोई मंदिर को खंडित करेगा, तो धर्म के लोग मौके पर खड़े होंगे ही. उन्होंने इकरा हसन को आरोप लगाने से पहले अपनी राजनीतिक उपलब्धियों पर ध्यान देने की सलाह दी.
पूर्व सांसद ने सपा सांसद के परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका राजनीतिक इतिहास व्यापारियों का पलायन करवाने, रंगदारी वसूलने, बड़े-बड़े अपराधियों को पालने और मायावती पर हमले करवाने का रहा है. उन्होंने कहा कि इकरा हसन को होमवर्क करना चाहिए और संसद में आवाज उठाने से पहले तथ्यों की जानकारी लेनी चाहिए.
चौधरी ने इकरा हसन पर गलत बयानी करने और ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इकरा हसन का डेढ़ साल का कार्यकाल इसी में बीत गया है.
सहारनपुर के गंगोह में छापुर गांव में मंदिर को खंडित किए जाने के मामले पर चौधरी ने कहा कि इस घटना से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि मंदिर से सभी की आस्था जुड़ी होती है और मंदिर में कुछ बुरा होने पर हर वर्ग के लोग वहां खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने ऐसा किया है और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर ऐसा मामला किसी मजहब के साथ होगा, तो उनके मानने वाले भी वहां खड़े होंगे.
चौधरी ने जोर देकर कहा कि अगर किसी ने गलत किया है तो उसे सजा मिलेगी, लेकिन उनका नाम फर्जी में घसीटा जा रहा है.
पूरा मामला यह है कि कैराना से सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर में स्थानीय लोगों और समर्थकों को संबोधित करते हुए छापुर गांव में मंदिर खंडित करने की घटना की निंदा की थी और सख्त कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि इस घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे. इकरा हसन ने एक पूर्व सांसद पर आरोप लगाया था कि उनके समर्थकों द्वारा उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है.
— Iqra Hasan (@IqraMunawwar_) October 15, 2025*
तो हम घुसकर मारेंगे : गाजा शांति समझौते के बाद ट्रंप की हमास को कड़ी चेतावनी
अफगानिस्तान की सड़कों पर पाकिस्तानी टैंक! तालिबान का दावा - अब होगा महासंग्राम
ऑनलाइन सुनवाई के दौरान वकील का रोमांस, वीडियो वायरल
कौवे को प्यार से खाना खिलाती बच्ची, इंटरनेट पर छाया वीडियो!
जापान मेट्रो में छाता युद्ध! दो लड़कियों की लड़ाई का वीडियो वायरल
सुधा मूर्ति के इनकार पर कांग्रेस में उबाल, बीजेपी को ठहराया कसूरवार!
5-10 रुपये वाली नमकीन: वीडियो देख पकड़ लेंगे कान!
कॉलेज में लड़कियों का भयंकर युद्ध! देख यूजर्स बोले - WWE भी फ़ैल!
अजगर के चंगुल से हिरण को बचाया, महिला ने घर लाकर पाला-पोसा!
बिहार चुनाव 2025: छपरा से चुनावी मैदान में खेसारी लाल यादव, तेजस्वी के लालटेन को मिलेगी और रोशनी!