भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से 2025 का चुनाव लड़ेंगे। रितेश पांडे के बाद, खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री से दूसरे बड़े सितारे होंगे जो बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। रितेश पांडे पहले ही काराकाट से जन सुराज के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं।
लालू परिवार से खेसारी लाल यादव की करीबी जगजाहिर है। उन्हें अक्सर लालू यादव से आशीर्वाद लेते हुए देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी वो बदलाव की बात करते रहते हैं। हाल ही में खेसारी ने पटना में तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही अटकलें तेज हो गई थीं कि वो राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
पहले खेसारी ने मीडिया से कहा था कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे और फिल्म इंडस्ट्री में ही सक्रिय रहना पसंद करेंगे। लेकिन अब माना जा रहा है कि वो तेजस्वी यादव के लालटेन की रोशनी बढ़ाने के लिए छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पहले खेसारी ने इच्छा जताई थी कि उनकी पत्नी चंदा यादव चुनाव लड़ें। उन्होंने चार दिनों तक उन्हें मनाने की कोशिश भी की। चंदा के चुनाव न लड़ने की स्थिति में खेसारी ने तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करने की बात कही थी। लेकिन अब कुछ तकनीकी कारणों से खेसारी खुद ही नामांकन करेंगे।
छपरा विधानसभा सीट पर खेसारी लाल यादव का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार छोटी कुमारी से होगा। खेसारी के मैदान में उतरने से यह सीट बिहार की सबसे चर्चित सीटों में शामिल हो गई है। छोटी कुमारी पहले जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं और भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र साह की पत्नी हैं। सबकी नजरें इस सीट पर टिकी होंगी।
*तेजस्वी के लालटेन की रोशनी बढ़ायेंगे खेसारी लाल यादव, छपरा सीट से लड़ेंगे चुनाव@yadavtejashwi @khesariLY @RJDforIndia #BiharElection2025 #Bihar #BiharElections pic.twitter.com/CzJl0Mix6l
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 16, 2025
बिहार चुनाव: चिराग पासवान ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची, 29 प्रत्याशियों की जाति भी बताई
भारत का डंका: अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना बने ICC के सितारे
किसकी तस्वीर लेकर पूरे जोश में नामांकन करने पहुंचे तेज प्रताप यादव?
रोहित और विराट का वनडे संन्यास कब? रवि शास्त्री का खुलासा
टिकट कटते ही राजनीति से संन्यास! फूट-फूट कर रोए LJP नेता
पीएम मोदी का ट्रंप से वादा, पुतिन से सीधा पंगा? अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे से खलबली
जैद हामिद की तालिबान को धमकी: पाकिस्तान करे सीरिया और इराक जैसा, बनाए बफर जोन
जो सपने उन्होंने देखे, उन्हें पूरा करेगा बेटा: ASI लाठर के अंतिम संस्कार के बाद बेटे का भावुक वीडियो
सुबह से घुमा रहे हैं, खिला कुछ नहीं! बिहार में रेखा गुप्ता का तंज
यूट्यूब ठप: घंटों बाद सेवा बहाल, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़