19 सितंबर से शुरू होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कदम रखते ही अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की, जिससे यह साफ हो गया कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में पूरी ताकत के साथ उतरने को तैयार हैं। लगभग सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित और विराट ने प्रैक्टिस सेशन से पहले ऐसा कुछ किया, जिसने एक पाकिस्तानी फैन का दिन बना दिया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले एक पाकिस्तानी फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उसे अपने दो पसंदीदा सितारों रोहित शर्मा और विराट कोहली से ऑटोग्राफ मिला।
हुआ यूं कि जब भारतीय टीम अपने होटल से प्रैक्टिस के लिए निकली, तो यह फैन टीम की बस के पास खड़ा था। इस दौरान उसने पहले विराट कोहली से रिक्वेस्ट की कि वह आरसीबी की जर्सी पर ऑटोग्राफ करें। विराट ने मुस्कुराते हुए फैन की इस इच्छा को पूरा किया और जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ दे दिया।
इसके बाद रोहित शर्मा ने भी उसी फैन को भारतीय टीम की जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ देकर उसका दिन और खास बना दिया। रोहित शर्मा बस में बैठ गए थे, लेकिन इस फैन के लिए बस से वापस उतरे और जर्सी पर साइन किया, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
यह पल उस फैन के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं था। यह घटना इसलिए भी खास है, क्योंकि हाल ही में एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर हैंडशेक विवाद और फैंस के बीच तनाव देखने को मिला था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कुछ अलग ही देखने को मिला।
हालांकि, रोहित-विराट के इस कदम से कुछ फैंस सोशल मीडिया पर नाखुश भी नजर आ रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि दोनों देशों के बीच तनाव के माहौल के बीच रोहित-विराट को पाकिस्तानी फैंस को ऑटोग्राफ नहीं देना था। हालांकि, इन दोनों ही दिग्गज को पता नहीं था कि ये फैन पाकिस्तान से है।
इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर सभी की नजर रहने वाली है। रोहित तो एक लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी जगह हाल ही में शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इस सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को पर्थ में खेला जाएगा।
🚨 A lucky fan of Virat Kohli from Karachi got his RCB jersey signed by the star batter. @rohitjuglan @ThumsUpOfficial #ViratKohli #TeamIndia #AUSvsIND #CricketFans pic.twitter.com/gujRTYbwee
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) October 16, 2025
क्या भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया? ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्रालय का जवाब
EPF नियमों में बदलाव पर बवाल, सरकार ने बताया कैसे होगा फायदा
मुकेश सहनी को डगरा का बैगन बनाकर फेंकने का काम!
ऑस्ट्रेलियाई तूफान: बांग्लादेश ढेर, हीली का शतक, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया!
किसकी तस्वीर लेकर पूरे जोश में नामांकन करने पहुंचे तेज प्रताप यादव?
लाइव शो में महिला का ऐसा फैसला, हिना खान और सोनाली बेंद्रे भी रो पड़ीं
3 साल पहले ज़हर अब हथियार ! यमुना में केमिकल पर AAP का BJP पर पलटवार
तालिबान के फैसले भारत ले रहा, पाक रक्षा मंत्री डिप्रेशन में!
एशिया कप के हीरो तिलक वर्मा को चिरंजीवी ने पहनाई फूलों की माला
ऋतिक रोशन के लॉकेट में दिखा कृष 4 का हिंट, फैन्स हुए बेकाबू!