वैशाली (बिहार): राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए और जदयू पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा, और जदयू के ललन सिंह, संजय झा और विजय चौधरी पर नीतीश कुमार को बर्बाद करने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि अब जदयू को यही तीनों नेता चला रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनडीए सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में और दूसरा अपराध में डूबा हुआ है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव निश्चित है. तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी गुजरात का विकास करते हैं और फिर बिहार में जीत चाहते हैं. बिहार की जनता उन्हें अब स्वीकार नहीं करेगी.
राजद नेता ने ललन सिंह, संजय झा और विजय चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार को नहीं चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड अब नीतीश कुमार की नहीं रही. ये तीनों नेता बीजेपी के हाथों बिक चुके हैं और इन्होंने मिलकर नीतीश कुमार को बर्बाद कर दिया है. तेजस्वी ने कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता उनसे बदला लेगी.
तेजस्वी यादव ने राघोपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार दो बार उन पर भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में विकास के लिए काम किया है और उन्हें विश्वास है कि जनता एक बार फिर उन पर भरोसा करेगी.
तेजस्वी ने बिहार को भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राज्य बनाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने उन अफवाहों का खंडन किया कि वे दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह केवल राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से वे पहले भी चुनाव लड़ते रहे हैं.
राघोपुर में तेजस्वी यादव का मुकाबला जन सुराज के चंचल कुमार सिंह से है. हालांकि, एनडीए ने अभी तक यहां से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. तेजस्वी के नामांकन दाखिल करने के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और संजय यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
*#WATCH | Hajipur, Bihar: After filing nominations, RJD leader Tejashwi Yadav says, ... Now, Nitish Kumar is running JDU. JDU is being run by Lalan Singh, Sanjay Jha and Vijay Choudhary. JDU does not remain with Nitish Kumar. These three leaders have been sold to the BJP, and… pic.twitter.com/cErmsZl1nL
— ANI (@ANI) October 15, 2025
जैसलमेर बस अग्निकांड: 20 की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख, मुख्यमंत्री शर्मा ने किया दौरा
बिहार NDA में फूट! कुशवाहा नाराज़, मांझी की चिराग को चेतावनी
चीख-पुकार, बचने का वक़्त नहीं... 10 दिन पुरानी बस में ऐसा क्या हुआ कि 21 जानें गईं?
कंगारुओं ने छेड़ा नो हैंडशेक का राग, उड़ाया टीम इंडिया का मजाक
बाइक चोरी से बचाने के लिए महिला का अनोखा जुगाड़, देखकर चोर भी चकरा जाएंगे!
मॉल की चमक देख दादी ने उठाई चप्पलें, मासूमियत पर फिदा हुए लोग
5 लाख से 50 करोड़: CA ने बताया धनवान बनने का अचूक मंत्र
हमास का छल: लौटाए गए शवों में एक निकला गाजा निवासी, इजरायल आक्रोशित
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आत्मसमर्पण: भूपति के बाद अब अबूझमाड़ में भी बड़े सरेंडर की उम्मीद!
टिकट न मिलने पर भड़के दावेदार, प्रशांत किशोर पर लगाए 50 लाख रुपये ठगने के आरोप