जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक नई एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। बस 57 यात्रियों से भरी हुई थी। चीख-पुकार मच गई, लोग जान बचाने के लिए कूदने लगे, लेकिन 21 लोगों की जान, जिसमें एक 10 साल का बच्चा भी शामिल था, लपटों में खाक हो गई। कई घायल यात्री जोधपुर के अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुरी तरह जले हुए लोग अपना दर्द बयां कर रहे हैं। जोधपुर और जैसलमेर के अस्पतालों में शवों की पहचान के लिए परिजनों के डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बस लगभग 10 दिन पहले ही खरीदी गई थी। बिना किसी हादसे के आग लगना एक गंभीर मामला है। बिना किसी फॉल्ट या दुर्घटना के नई बस में आग कैसे लगी, ये एक बड़ा सवाल है। सरकार और प्रशासन दोनों ही चलती बस में आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
मौके पर मौजूद लोगों और घायल यात्रियों के अनुसार, आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट और एसी के पाइप फटने की आशंका है। कुछ यात्रियों का यह भी कहना है कि बस की डिग्गी में पटाखे रखे हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने भी नई बस में तकनीकी खराबी की आशंका जताई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जांच का विषय है कि बस में आग कैसे लगी। उन्होंने कहा कि कई बार नई बसें खरीदते समय तकनीकी गलतियां हो जाती हैं। इस मामले में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और कंपनी से शिकायत करनी चाहिए। उन्होंने यह भी सुना कि आग लगते ही बस के दरवाजे लॉक हो गए थे। उन्होंने सरकार से कंपनी से बात करके इस मामले की जांच करवाने का आग्रह किया है।
जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर स्लीपर बस में लगी आग का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में जलती बस से दूर कुछ लोग बदहवास पड़े हैं, जिनके कपड़े जले हुए हैं और शरीर झुलसा हुआ है। एक युवती मदद के लिए चिल्ला रही है और घायलों को पानी पिला रही है। एक यात्री कह रहा है कि वे सो रहे थे और सिर्फ 8 लोग ही बाहर आ पाए।
प्रशासन तेजी से जांच कर रहा है और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
*राजस्थान के जैसलमेर में बस में लगी आग, 10 लोगों की मौत, हालात बिगड़ते देख सेना ने संभाला मोर्चा https://t.co/t8HIwlFeug via @NavbharatTimes #Jaisalmer #Rajasthan #BurningBus pic.twitter.com/vB62i1wAWU
— Sambrat Chaturvedi | Rajasthan (@samjpr) October 14, 2025
आठ दिन बाद IPS वाई पूरन कुमार का अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि
प्रशांत किशोर ने कुशवाहा समाज को धमकी दी? जानिए वायरल वीडियो का सच
रोहित-विराट प्लेइंग 11 से बाहर, वनडे सीरीज से पहले चौंकाने वाला फैसला
बिहार चुनाव 2025: लोजपा (रामविलास) ने घोषित किए अपने प्रत्याशी
मुझसे भीख मांगकर दबंग ली और पीठ में छुरा घोंपा : अभिनव कश्यप का सलमान खान पर नया हमला!
मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा : मंदिर टूटने पर मुस्लिम सांसद हुईं भावुक
मंगोलियाई राष्ट्रपति ने अक्षरधाम में टेका माथा, आध्यात्मिक संबंधों को सुदृढ़ करने पर जोर
ट्रंप का नया विवाद: महिला पत्रकार से कहा, बस बातें सुनना अच्छा लगता है, डार्लिंग कहकर प्रश्न खत्म किया
कपड़े जलकर राख, शरीर से निकलता खून: जैसलमेर बस हादसे में 15 से ज़्यादा मौतें
बिहार चुनाव 2025: छत्तीसगढ़ के दिग्गज संभालेंगे कमान, मोदी करेंगे प्रचार का आगाज