भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 71 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस बार पार्टी ने अपने 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है।
टिकट कटने वाले विधायकों में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक रामप्रीत पासवान भी शामिल हैं। पार्टी ने इस बार उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया है। उनकी जगह एक युवा चेहरे, सुजीत पासवान को मौका दिया गया है। सवाल उठता है, आखिर कौन हैं सुजीत पासवान जिनके लिए पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक की कुर्बानी दे दी?
मधुबनी के राजनगर सीट (सुरक्षित) पर BJP ने सुजीत पासवान पर दांव लगाया है। लंबे समय से रामप्रीत पासवान इस सीट का प्रतिनिधित्व करते आ रहे थे। सुजीत पासवान लंबे समय से RSS से जुड़े रहे हैं और संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। वे 31 साल के हैं और राजनगर कासियौन के रहने वाले हैं। वे दुसाध जाति से आते हैं।
उनके पिता, हीरालाल पासवान, वर्ष 1989 से 2000 तक बीजेपी में सक्रिय रहे। उनकी माता, विमला देवी, करहिया पूर्वी पंचायत में वर्ष 2001 से 2016 तक मुखिया रह चुकी हैं। सुजीत ने साल 2010 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़कर राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वे बीजेपी में नगर मंत्री, प्रदेश महामंत्री और फिर केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य बने।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ रामप्रीत पासवान का ही टिकट काटा गया है। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, सीतामढ़ी शहरी सीट से विधायक मिथिलेश कुमार, रिगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद, विक्रम विधानसभा के विधायक अतुल कुमार, आरा से विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कुम्हरार से अरुण सिन्हा और कटोरिया की विधायक निक्की हेंब्रम समेत कुल 10 विधायकों का टिकट काटा गया है। यह BJP का नया चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसके तहत युवा और नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है।
*बिहार चुनाव 2025: मधुबनी के राजनगर सीट पर BJP ने नए चेहरे पर लगाया दांव. पार्टी ने पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक रामप्रीत पासवान का टिकट काटकर सुजीत पासवान को उम्मीदवार बनाया है. सुजीत पासवान लंबे समय से RSS से जुड़े रहे हैं और संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं.… pic.twitter.com/RIWJ6IW0zA
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 14, 2025
चलती बस बनी आग का गोला, जैसलमेर में भीषण हादसा, दर्जन भर लोगों की मौत की आशंका
सीमा कुशवाहा और चिराग पासवान की ढाई साल पुरानी मुलाकात का वीडियो वायरल, टिकट को लेकर अटकलें तेज
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को क्यों ललकारा? तालिबानी सेना कितनी ताकतवर?
IPS आत्महत्या मामला: जांच तेज, राहुल गांधी ने परिवार को दी सांत्वना
अर्जुन वेली स्टाइल में युवराज सिंह ने गौतम गंभीर को दी जन्मदिन की बधाई, दिखा पुराना याराना
जड्डू में अब भी है दम! रोहित-कोहली रिटायर, वेस्टइंडीज में दिखाया कमाल
सबको हंसाने वाले मशहूर अभिनेता राजू तालिकोटे का निधन, शूटिंग के दौरान आया दिल का दौरा
पेट्रोल पंप पर गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बची लोगों की जान!
मगरमच्छों से भरी नदी पर पैराग्लाइडिंग! कलेजा मुंह को आ जाएगा, देखें वीडियो
बाइक चोरी से बचाने के लिए महिला का अनोखा जुगाड़, देखकर चोर भी चकरा जाएंगे!