एटीएम में गोंद लगाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली में दो ठग गिरफ्तार
News Image

दिल्ली में एटीएम धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम मशीनों में कार्ड फंसाने के लिए गोंद लगाते थे।

इसके बाद, वे फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिए लोगों से उनके बैंक पिन निकलवाकर ठगी करते थे। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान रौशन कुमार (23) और पिंटू कुमार (32) के रूप में हुई है। दोनों को रविवार को पकड़ा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों दिल्ली के कई इलाकों में एटीएम ठगी की 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

इनके शिकार बने 9 पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है। आरोपियों के खिलाफ 4 एफआईआर और 5 शिकायतें दर्ज की गई हैं। पुलिस 22 अन्य संभावित पीड़ितों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, ताकि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

आरोपी बेहद चालाकी से इस ठगी को अंजाम देते थे। वे एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट पर गोंद या फेविस्टिक लगाते थे। इस वजह से ग्राहक का एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाता था। इसके बाद वे एटीएम के पास एक फर्जी कस्टमर केयर नंबर चिपका देते थे। ग्राहक उस नंबर पर कॉल करते थे।

दूसरी तरफ से एक आरोपी खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताता, जबकि दूसरा आरोपी वहीं आसपास मौजूद रहकर ग्राहक द्वारा डाला गया एटीएम पिन याद कर लेता था। जैसे ही ग्राहक एटीएम से चला जाता, दोनों आरोपी मशीन से फंसा हुआ कार्ड निकाल लेते और उसके पिन का इस्तेमाल कर बैंक खाते से पैसा उड़ा देते।

पुलिस ने पीड़ितों के तीन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। इनमें से एक मामला पश्चिम विहार का है, जहां अवतार सिंह ने 27 सितंबर को एटीएम में ठगी की शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि मशीन में कार्ड फंसने के बाद उन्होंने दीवार पर लगे नंबर पर कॉल किया। कुछ देर बाद उसके खाते से 35 हजार रुपए निकाल लिए गए।

आरोपियों में से रौशन का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, जबकि पिंटू पहले से 6 अलग-अलग आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

जन सुराज की दूसरी सूची जारी होते ही बवाल, कार्यकर्ताओं ने PK पर लगाए पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप

Story 1

राहुल को लगी ऐसी जगह गेंद, बताने में भी आएगी शर्म!

Story 1

तेज प्रताप यादव की वापसी: हसनपुर छोड़ महुआ क्यों? मुख्यमंत्री पर क्या बोले बागी लाल ?

Story 1

साउथ अफ्रीका की जीत की हैट्रिक! रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया

Story 1

नोबेल के लिए नहीं किया, ट्रंप ने फिर लिया भारत-PAK सीजफायर का क्रेडिट, बोले- गाजा में मैंने 8वां युद्ध रुकवाया

Story 1

आसान नहीं रोहित शर्मा होना! अय्यर की गलती पर हिटमैन ने दिखाया सम्मान

Story 1

बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी दिल्ली में, नीतीश ने पटना में दिया झटका, RJD के 3 विधायक JDU में शामिल

Story 1

दिल्ली टेस्ट के बीच मातम: गेंदबाज को हार्ट अटैक, मैदान पर ही निधन

Story 1

धारा 370 पर इस्तीफ़ा देने वाले पूर्व IAS कन्नन गोपीनाथन कांग्रेस में शामिल

Story 1

बिहार की वो सीट: 60 सालों से यादवों का दबदबा, क्या 2025 में बदलेगा समीकरण?