युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट में शतक भले ही न बनाया हो, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने एक ऐसा जादुई कैच लपका कि हर कोई उनका दीवाना हो गया.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में सुदर्शन ने यह करिश्माई कैच लेकर सबको चौंका दिया. शॉर्ट लेग पर खड़े इस युवा खिलाड़ी ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल का एक तेज शॉट पकड़ा.
सुदर्शन के इस असंभव कारनामे को देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर भी चिल्ला उठे. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और दुनिया भर में इसकी तारीफ हो रही है.
यह कैच वेस्टइंडीज की पहली पारी के आठवें ओवर में हुआ. जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद फेंकी, जिस पर कैंपबेल ने घुटने टेककर एक स्लॉग स्वीप शॉट खेला.
शॉट इतना तेज था कि शॉर्ट-लेग पर खड़े सुदर्शन को प्रतिक्रिया का वक्त भी नहीं मिला, फिर भी उन्होंने इसे यादगार बना दिया. गेंद पहले उनके हाथों से टकराई और फिर हेलमेट से लगी, लेकिन सुदर्शन ने उसे गिरने नहीं दिया और कैच पूरा किया.
हालांकि, इस दौरान उन्हें चोट भी लग गई. कैंपबेल जिस तरह आउट हुए, उससे यही लगता है कि उनकी किस्मत खराब थी. सुदर्शन की उंगली में लगी चोट के कारण उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा, उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल सब्सटीट्यूट फील्डर के तौर पर आए.
सुदर्शन के इस अविश्वसनीय कैच को देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर भी हैरान रह गए और मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.
मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पकड़ मजबूत है. दूसरे दिन के खेल के बाद वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए थे और वह भारत से पहली पारी के आधार पर 378 रन पीछे है.
स्टंप्स के समय शाई होप 31 रन और टेविन इम्लाच 14 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी हो चुकी है. वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.
इससे पहले, भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 318 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी. यशस्वी जायसवाल 175 रन पर आउट हो गए. शुभमन गिल ने 129 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाए और पारी घोषित कर दी.
What a catch!!!!!!!!! Goodness meeee. Awwwww that is absolute tragic for the batsman. But Sai might have taken the greatest short leg catch ever. And he wasn t even trying to catch it. Unbelievable. #INDvsWI pic.twitter.com/acqVwwEpSo
— Coach Lucas (@lukeR15sky) October 11, 2025
तालिबान मंत्री का देवबंद दौरा: क्या हैं अफगानिस्तान के साथ इसके गहरे रिश्ते?
परिवार को हार नहीं मानने देंगे, हम सब साथ खड़े हैं : सांसद चंद्रशेखर आजाद ने वाई. पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात
नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, टी20 में सबसे बड़ा उलटफेर!
विदेश मंत्री मुत्ताकी का देवबंद दौरा: भारत-अफगानिस्तान रिश्तों पर बड़ा बयान!
क्या यशस्वी जायसवाल की गलती से हुआ रन आउट? पूर्व क्रिकेटरों ने दी राय
अब ChatGPT से भी होगा UPI पेमेंट, NPCI ने कर ली तैयारी
1 करोड़ छात्रों के लिए पीएम मोदी का विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 लॉन्च!
बिजली के खंभे पर चढ़ा लाइनमैन बना तंदूरी चिकन , भयानक वीडियो से दहला देश!
करवा चौथ के बाद विवाद: पति ने ट्रेन के सामने कूदकर, पत्नी ने जहर खाकर दी जान
जिसने दिया जीवनदान, उसी ने छीनी खुशियां: दिल्ली में साई सुदर्शन का दिल टूटा