मुर्गी-बकरी पालकर पत्नी जुटाती है पैसा, हर 5 साल में पति लड़ते हैं चुनाव
News Image

बिहार के सीमांचल इलाके से एक अनोखी कहानी सामने आई है, जहां एक पत्नी अपने पति को चुनाव लड़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. गीता देवी नाम की यह महिला मुर्गी और बकरी पालकर पैसे जमा करती हैं, ताकि उनके पति छोटेलाल महतो हर पांच साल में होने वाले चुनाव में खड़े हो सकें.

छोटेलाल महतो, जो दूसरों के घरों में गैस सिलेंडर पहुंचाकर अपना घर चलाते हैं, पिछले 20 सालों से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पत्नी गीता देवी उनकी सबसे बड़ी समर्थक हैं. गीता देवी कहती हैं, मुर्गी पालते हैं, अंडा बेचते हैं, बकरी पालते हैं. 10-10 रुपया जमा करते हैं, चुकिया (मिट्टी का गुल्लक) में जमा करते हैं, इलेक्शन आता है तो हर 5 साल में फोड़ते हैं, उहे पैसा से पति को चुनाव लड़वाते हैं.

गीता देवी का मानना है कि जब तक वह जिंदा हैं, वह अपने पति को चुनाव लड़वाती रहेंगी. उनका कहना है कि अगर ऊपरवाले ने चाहा और नसीब में होगा तो वह जीतेंगे भी. हार मानना उन्हें मंजूर नहीं है.

गीता देवी बताती हैं कि वह एक चुकिया (मिट्टी का गुल्लक) में पैसे जमा करती हैं. इलेक्शन आने पर वह उसी चुकिया को फोड़ती हैं और उन पैसों से अपने पति को चुनाव लड़ने के लिए कहती हैं.

जीतने के लिए हम पूरा सपोर्ट देंगे. जबतक जिंदा रहेंगे, तब तक साथ देंगे, चुनाव लड़ाएंगे. ऊपरवाला भगवान चाहेंगे तो कभी न कभी जीतेंगे. कभी न कभी नसीब जरूर साथ देगा, सब नसीब का खेल है. हार तो नहिए मानेंगे, जबतक जिंदा हैं, तब तक लड़ेंगे, गीता कहती हैं.

छोटेलाल महतो साल 2000 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. उनका कहना है कि चुनाव लड़ने के लिए जनता उन्हें चंदा देती है. इसके अलावा, उनकी पत्नी बकरी, मुर्गी और अंडा बेचकर चुनाव लड़ने के लिए रुपए इकट्ठा करती है.

गीता देवी का मानना है कि उनके पति छोटेलाल सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो लोगों के दुख और मुसीबत के वक्त साथ रहते हैं. उन्हें भरोसा है कि एक बार जनता उन्हें जरूर मौका देगी.

बार-बार हार भी उनका हौसला नहीं तोड़ पाती. हर बार वह नए और दोगुने हौसले के साथ मैदान में कूद जाते हैं. अब एक बार फिर वह चुनावी मैदान में कूदने को तैयार हैं. यह कहानी जिद, जज्बे, जोश, जुनून और जिंदादिली की कहानी है. यह एक ऐसे दौर में अटूट प्रेम की कहानी है जब रिश्तों के टूटने की खबरें आम हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बच्चे पर ज़ुल्म देख भड़के रोहित शर्मा, मैदान पर जीता सबका दिल

Story 1

चीन सीमा पर चौकन्ना रहने की ज़रूरत: CDS जनरल अनिल चौहान

Story 1

रोहित शर्मा को बचाने उतरे जिगरी दोस्त, मुंबई में हिटमैन के साथ हुआ ऐसा!

Story 1

टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी राजदूत का बड़ा बयान: भारत अमेरिका के लिए बेहद अहम

Story 1

दिवाली पर अपने सपनों का घर: उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद का ऑनलाइन नीलामी का सुनहरा अवसर

Story 1

हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे! ओवैसी के साथ खेला करेंगे तेजू भैया, किया बड़ा ऐलान!

Story 1

जोधपुर में बिजली के खंभे पर चढ़ा कर्मचारी करंट लगने से गिरा, हालत गंभीर

Story 1

चिल्का झील पर दिखा आसमान छूता बवंडर, पर्यटकों में मची खलबली

Story 1

गृहयुद्ध की आग में पाकिस्तान: लाहौर-कराची सुलग रहे, 30 से अधिक की मौत!

Story 1

अरट्टई का मतलब गपशप , फाउंडर श्रीधर वेंबु ने हिंदी अर्थ समझाया, ऐप अपडेट की जानकारी दी