टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया और शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी मिली. हालांकि, रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में जगह मिली है. उनकी और विराट कोहली के संन्यास की अटकलें भी तेज हैं.
इन सबके बीच, रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में व्यस्त हैं. वह मुंबई में प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन अभ्यास के दौरान वह एक ऐसी मुश्किल में फंसे कि उनके दोस्त अभिषेक नायर को बचाव में आना पड़ा.
19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज से पहले, रोहित बैटिंग प्रैक्टिस और फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. 10 अक्टूबर को वह मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया. रोहित ने नेट्स में अभ्यास करते हुए लंबा समय बिताया.
रोहित के शिवाजी पार्क पहुंचने की खबर सुनते ही सैकड़ों फैंस उन्हें देखने के लिए मैदान में पहुंचे. रोहित के हर शॉट पर तालियां बजाई गईं, वाह-वाही हुई, और शोर मचाते फैंस ने अपने स्टार को बैटिंग करते हुए देखकर सुकून महसूस किया.
हालांकि, जहां फैंस के लिए सपना पूरा होने की खुशी थी, वहीं रोहित के लिए यह स्थिति परेशानी भरी हो गई. जब रोहित प्रैक्टिस खत्म कर शिवाजी पार्क से निकल रहे थे, तो गेट के बाहर फैंस की भारी भीड़ ने रास्ता रोक लिया. फैंस अपने स्टार की एक झलक पाना चाहते थे, उनकी फोटो लेना चाहते थे, और उनसे ऑटोग्राफ लेना चाहते थे.
इसके चलते रोहित काफी देर तक बाहर नहीं निकल पाए. ऐसे में, उनके दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर को स्थिति संभालने के लिए बाहर आना पड़ा. अभिषेक नायर लगातार फैंस से रोहित को जाने देने का अनुरोध करते रहे. बड़ी मशक्कत के बाद रोहित बाहर निकल कर अपने घर के लिए रवाना हो सके.
रोहित की तैयारियों की बात करें, तो वह प्रैक्टिस सेशन में अच्छी लय में दिखे. उनकी टाइमिंग भी बेहतरीन थी और बल्ले से बड़े-बड़े शॉट्स आसानी से निकल रहे थे. उन्होंने एक शॉट तो ऐसा मारा कि गेंद मैदान के बाहर खड़ी उनकी कार के शीशे पर जा लगी, जिसका वीडियो वायरल हो गया.
रोहित पिछले कुछ समय से बेहतरीन फिटनेस में भी नजर आ रहे हैं, और उनकी फोटो-वीडियो खूब पसंद किए जा रहे हैं. नायर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि रोहित ने 8-10 किलो वजन भी कम किया है.
Abhishek Nayar is politely requesting the fans to clear the way so that Rohit Sharma can exit easily.😂👌🏼❤️ pic.twitter.com/m43WxySQVr
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 10, 2025
बिहार चुनाव 2025: 18 जिलों की 121 सीटों पर नामांकन शुरू, 17 अक्टूबर अंतिम तिथि
हरियाणा IPS आत्महत्या मामला: DGP समेत 15 अधिकारियों पर SC/ST एक्ट के तहत केस, SIT गठित, DGP कपूर का जाना तय!
दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का जलवा, 3000 इंटरनेशनल रन पूरे!
बिहार चुनाव 2025: क्या पशुपति पारस करेंगे अपनी पार्टी का राजद में विलय?
भाभी से बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने वाला देवर, पति ने देखी पूरी कहानी
शेर आया जीप पर बैठे शख्स के पास, बिना हमला किए लौट गया! इंसान की समझदारी ने बचाई जान
WWE SmackDown में तहलका: फेमस स्टार आग की चपेट में, दिग्गज की वापसी ने मचाया धमाल!
एस जयशंकर का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान को लगेगा 440 वोल्ट का झटका!
एक शिकार, दो शिकारी: पिंजरे में कैद चूहे पर सांप और बिल्ली का हमला!
करवा चौथ 2025: देखो चांद नजर आया! सुहागनों को मिला दीदार, व्रत खोल झूम उठीं महिलाएं