हरियाणा में एडीजीपी आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चंडीगढ़ पुलिस ने राज्य के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, पंचकूला कमिश्नर, अंबाला आईजी, रोहतक एसपी सहित 15 उच्च पदस्थ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला गुरुवार देर रात दर्ज किया गया था, जिसके बाद सभी आरोपी अधिकारियों के नाम सामने आए हैं।
चंडीगढ़ पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार बनाते हुए सेक्टर-11 थाने में 156 नंबर एफआईआर भारत न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108, 3(5) और एससी/ एसटी एक्ट की धारा 3(1)(आर) के तहत दर्ज की है।
मामले में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी संदीप खिरवार, एडीजीपी अमिताभ ढिल्लों, एडीजीपी लैंड ऑर्डर संजय कुमार, एडीजीपी माटा रवि किरण, पंचकूला पुलिस आयुक्त सिवास कविराज, अंबाला रेंज के आईजी पंकज नैन, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजरानिया आईपीएस कल रामचंद्रन को नामजद किया गया है। इसके साथ ही, कुछ पूर्व नौकरशाह भी शामिल हैं, जिनमें पूर्व डीजीपी मनोज यादव, पूर्व डीजीपी पीके अग्रवाल, पूर्व मुख्य सचिव टीवीएस एन प्रसाद, पूर्व एसीएस राजीव अरोड़ा भी शामिल हैं।
यह हरियाणा के इतिहास में पहली बार है कि किसी मामले में मुख्य सचिव और डीजीपी सहित 14 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर मामला दर्ज हुआ है। चंडीगढ़ पुलिस ने जांच के लिए आईजी पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।
पिता की मृत्यु पर भी छुट्टी नहीं, मंदिर जाने पर अपशब्द : आईजी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में डीजीपी और एसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आईजी की आईएएस पत्नी ने पोस्टमॉर्टम रुकवाया और एफआईआर पर आपत्ति जताई है। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस को एक आवेदन देकर कहा कि एफआईआर में आरोपी अफसरों के नाम अलग से कॉलम में नहीं लिखे गए हैं। परिवार के राजी न होने से चौथे दिन भी पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया।
वहीं, सरकार ने पूरन कुमार के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है और उनके घर के बाहर अस्थायी पुलिस बूथ लगा दिया गया है। परिवार सेक्टर 24 स्थित सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।
सरकार ने मामले को संभालने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को नियुक्त किया है। पंवार ने दो बार आईजी की पत्नी से मुलाकात कर पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के लिए राजी करने की कोशिश की, लेकिन अमनीत ने डीजीपी को पद से हटाने और रोहतक एसपी को गिरफ्तार करने तक इससे इनकार कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, डीजीपी शत्रुजीत कपूर का जाना तय हो गया है और उनकी जगह एडीजीपी आलोक मित्तल को लगाया जा सकता है। बताया गया है कि आलोक देर रात मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। सरकार ने मित्तल की प्रमोशन फाइल मंजूर की, जिसके बाद आलोक मित्तल डीजीपी रैंक के आईपीएस हो गए हैं। ओपी सिंह की जल्द रिटायरमेंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
आलोक मित्तल के साथ आईपीएस अशिंद्र सिंह चावला को भी डीजी रैंक मिली है। उधर, यह भी जानकारी सामने आई है कि रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया पर भी गाज गिर सकती है।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मामले में सख्त सजा की मांग की है। राहुल गांधी ने कहा कि आईपीएस की आत्महत्या सामाजिक जहर का प्रतीक है। सांसद प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है।
*हरियाणा के दलित IPS अफ़सर पूरण कुमार जी को अपनी जाति को लेकर इतना उत्पीड़न झेलना पड़ा कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। दोषी लोगों को जल्द से जल्द सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2025
देश के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंका गया तो इनके ट्रोल सोशल मीडिया पर दलितों को बेइज्जत कर रहे हैं,… pic.twitter.com/YJOPwph3xG
दिनदहाड़े चादर में लिपटे प्रेमी जोड़े की माँ ने बनाई चकरी, वायरल वीडियो देख हँस-हँस कर होंगे लोट-पोट!
सिंधिया का भरी सभा में इज़हार-ए-मोहब्बत: किसको कहा I Love You Too ?
रामनगरी अयोध्या में दो मंजिला मकान धराशायी, पिता और तीन बच्चों समेत पांच की मौत
सलमान खान ने को-स्टार वरिंदर सिंह घुमन के निधन पर जताया दुख, कहा - मिस यू पाजी
सलमान खान ने टाइगर 3 के को-स्टार वरिंदर सिंह घुमन के निधन पर जताया गहरा शोक
रांची में राहुल दुबे गैंग से मुठभेड़, दो अपराधी घायल, चार गिरफ्तार
आख़िरकार मानसून ने ली UP से विदाई, ठंड का मौसम शुरू
लाहौर में भीषण हिंसा: पुलिस और तहरीक-ए-लब्बैक कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प, दो की मौत
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की प्रशांत किशोर से मुलाकात: क्या है सियासी मायने?
वेस्टइंडीज टीम दिल्ली में क्यों खेल रही है काली पट्टी बांधकर? जानिए वजह