बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हर घर, सरकारी नौकरी के वादे ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है।
जदयू ने इस वादे को पूरी तरह अव्यावहारिक बताते हुए तेजस्वी पर तीखा हमला बोला है। जदूय के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के वादे पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सदी का सबसे बड़ा झूठ है।
ललन सिंह ने कहा कि राजद और उसका नेतृत्व झूठ और छल की राजनीति में माहिर है। उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल को याद करते हुए आरोप लगाया कि उस दौर में बिहार में केवल अपहरण उद्योग और भ्रष्टाचार फला-फूला था, जबकि नौकरी देने के नाम पर घोटाले हुए। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, जो लोग चारा घोटाला कर सकते हैं, वे रोजगार क्या देंगे?
जदयू नेता ने दावा किया कि वास्तविक रोजगार सृजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तक 10 लाख से अधिक नौकरियां दी जा चुकी हैं और 2025-2030 के बीच 1 करोड़ नई नौकरियों का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा, जनता किसी नेता के वादों के बजाय उसके रिकॉर्ड को देखती है, और राजद का रिकॉर्ड बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से भरा है।
दूसरी ओर, तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनकी सरकार बनी तो हर उस परिवार में, जहाँ अब तक कोई सरकारी नौकरी नहीं है, एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के 20 दिनों के भीतर विशेष रोजगार अधिनियम लाकर 20 महीनों में सभी वादे पूरे कर दिए जाएंगे।
तेजस्वी ने यह भी याद दिलाया कि 17 माह की पिछली सरकार में उन्होंने 5 लाख युवाओं को नौकरी दी थी और साढ़े तीन लाख शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाया था।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीते दो दशकों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) सरकार बेरोजगारों को सहारा नहीं दे सकी। उन्होंने कहा, हम बेरोजगारी भत्ता नहीं, सरकारी नौकरी देंगे। बिहार अब सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय का भी साक्षी बनेगा।
#WATCH | Patna, Bihar: On RJD leader Tejashwi Yadav s announcement of providing a government job in every household, JDU leader Rajiv Ranjan Prasad says, This is the biggest lie of the century. RJD and Tejashwi Yadav have mastered the art of lies and deception. During the tenure… pic.twitter.com/fHQGQdltKy
— ANI (@ANI) October 10, 2025
पश्चिम बंगाल में SIR से ममता बनर्जी क्यों डरीं? क्या सड़कों पर उतरेंगे लोग?
बिहार चुनाव से पहले जेडीयू को बड़ा झटका, संतोष कुशवाहा समेत कई नेताओं ने थामा आरजेडी का दामन
गोड्डा के पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी का 82 वर्ष की आयु में निधन
यशस्वी जायसवाल का शतक, जडेजा ड्रेसिंग रूम में लोट-पोट!
हिमाचल पुलिस के बेड़े में शामिल हुई Tata Curvv EV, मिलेगी 585km की रेंज!
कवर्धा में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, मचा बवाल!
IPL 2026: नीलामी की तारीख घोषित, 15 नवंबर तक खिलाड़ी होंगे रिटेन!
तालिबान मंत्री की दिल्ली यात्रा: पुरानी सोच कायम, प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को रखा दूर
रामनगरी अयोध्या में दो मंजिला मकान धराशायी, पिता और तीन बच्चों समेत पांच की मौत
बिहार चुनाव: क्या इतने खफा हैं चिराग? दो दिनों में चौथी बार मनाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय