पृथ्वी शॉ इस बार घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम को छोड़कर महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। रणजी ट्रॉफी के वॉर्मअप मैच में शॉ का बल्ला अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जमकर बोला।
उन्होंने मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 181 रनों की लाजवाब पारी खेली। हालांकि, शतकीय पारी के अंत के बाद शॉ बीच मैदान पर अपना आपा खो बैठे और उन्हें ग्राउंड पर मुशीर खान को बल्ला मारते हुए भी देखा गया।
पृथ्वी के इस बर्ताव की खूब आलोचना हुई। अब शॉ ने बड़प्पन दिखाते हुए मुशीर से अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए एक सूत्र ने बताया कि पृथ्वी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मुशीर के पास जाकर माफी मांगी।
पृथ्वी ने उनसे कहा कि मैं तुम्हारे बड़े भाई की तरह ही हूं। सूत्र ने यह भी बताया कि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। शॉ और मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान बचपन के दोस्त हैं और मुंबई के लिए शुरुआत से ही क्रिकेट खेलते आए हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि शॉ के खिलाफ बीच मैदान पर किए गए बर्ताव के लिए कोई सख्त एक्शन लिया जाता है या नहीं। आईपीएल 2025 के ऑक्शन में शॉ अनसोल्ड रहे थे। खराब फॉर्म की वजह से मुंबई ने भी उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया था।
पिछले कुछ समय में शॉ ने अपनी फिटनेस और फॉर्म पर काफी काम किया है। मुकाबले का नतीजा भले ही ड्रॉ के रूप में आया, लेकिन शिवम दुबे ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता।
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अंगकृष रघुवंशी 27 रन बनाने के बाद अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आकाश आनंद भी महज 5 रन बनाकर चलते बने। हार्दिक तामोरे जो बढ़िया बैटिंग कर रहे थे वो 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
फिर क्रीज पर उतरे शिवम दुबे। शिवम ने महाराष्ठ्र के बॉलर्स को एक-एक करके निशाने पर लिया और खासतौर पर हितेश की जमकर पिटाई की। हितेश के एक ही ओवर में दुबे ने चार सिक्स जमाए। मुंबई की टीम 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 168 रन लगाए और मैच का अंत ड्रॉ के रूप में हुआ।
भारतीय टीम के लिहाज से शिवम का इस कदर फॉर्म में होना ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बड़ी खुशखबरी है। शिवम दुबे ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में अपनी बैटिंग और बॉलिंग से खूब प्रभावित किया था।
खासतौर पर फाइनल मुकाबले में शिवम के बल्ले से निकले वो 33 रन बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए थे। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर अहम समय पर अर्धशतकीय साझेदारी जमाई थी।
Shivam Dube smashed a sensational 100 off just 63 balls for Mumbai in the warm-up match against Maharashtra ahead of the Ranji Trophy. 💯🏏💥#ShivamDube #Mumbai #RanjiTrophy #RanjiTrophy2025 pic.twitter.com/TgTIuNAuK1
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) October 9, 2025
रोहित शर्मा के होश उड़ा देने वाले कार कलेक्शन में ब्रांड न्यू टेस्ला की एंट्री!
बाल-बाल बचे! हिमाचल में कार पर गिरा पहाड़ का टुकड़ा, वायरल हुआ वीडियो
कनाडा सुपर 60: हेल्स का तूफान, बिना दौड़े बनाए 80 रन, मोईन के 7 छक्के!
मैडोना के सामने सैफ अली खान की हरकत, उठकर चली गईं हॉलीवुड सिंगर!
हरियाणा पुलिस में भूचाल! डीजीपी और एसपी पर गिरी गाज, CM ने की IPS की पत्नी से मुलाकात
कानपुर: स्कूटी में धमाका - हादसा या साजिश? खिलौने की दुकान में शॉपिंग करते लोग थे अनजान!
मुत्ताकी की भारत यात्रा से पाकिस्तान में क्यों मची खलबली?
नौकरी के बदले ज़मीन: तेजस्वी के हर घर नौकरी वादे पर गिरिराज का तंज
अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी: कर्नाटक में ED का छापा, 40 किलो सोना जब्त
छिंदवाड़ा कफ सिरप मामला: कोई दोषी नहीं बख्शा जाएगा, CM मोहन यादव का सख्त संदेश