जर्मनी के स्टटगार्ट में न्यूज9 ग्लोबल समिट के दूसरे संस्करण का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्चुअल रूप से समिट में भाग लिया.
फडणवीस ने भारत और जर्मनी के बीच मजबूत संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने महाराष्ट्र को जर्मनी से निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बताया.
मुख्यमंत्री ने न्यूज9 ग्लोबल समिट को जर्मनी में आयोजित करने के लिए टीवी9 की सराहना की. उन्होंने टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास को बधाई दी.
फडणवीस ने कहा कि जर्मनी यूरोप की औद्योगिक और तकनीकी प्रगति का केंद्र रहा है. भारत और महाराष्ट्र लंबे समय से जर्मनी के मित्र रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों के रिश्ते और भी मजबूत हुए हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार और समझौते भविष्य के लिए उद्योग और निवेश का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन, स्मार्ट मोबिलिटी, डिजिटल इनोवेशन और कुशल विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है. इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में योगदान मिल रहा है. जर्मनी इंजीनियरिंग में सहयोग कर रहा है, जबकि भारत ऊर्जा और विश्व स्तरीय मूलभूत सुविधाओं में सहयोग कर रहा है. भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता रोजगार के नये अवसर प्रदान करेगा.
फडणवीस ने कहा कि 1.9 मिलियन लोगों के साथ यह साझेदारी दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक पुलों में से एक बन सकती है, जिसमें जर्मनी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 14% का योगदान देता है. औद्योगिक उत्पादन और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में भी महाराष्ट्र अग्रणी है. अकेले 2024 में महाराष्ट्र ने 20 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया, जो राष्ट्रीय कुल का 31% है. यह राज्य को एक शीर्ष निवेश स्थल के रूप में स्थापित करता है.
उन्होंने जर्मन निवेशकों से कहा कि महाराष्ट्र विकास, नवाचार और दीर्घकालिक सफलता में उनका भागीदार है. उन्होंने सभी को मिलकर एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया.
It s my honour to welcome Maharashtra CM @Dev_Fadnavis to #News9GlobalSummit2025 TV9 Network MD & CEO @justbarundas pic.twitter.com/LQXmohSuZU
— News9 (@News9Tweets) October 9, 2025
शिवम दुबे का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बढ़ी धड़कनें
ट्रंप की नोबेल पुरस्कार उम्मीदें धूमिल, समिति में चिंता
नेटफ्लिक्स की स्ट्रेंजर थिंग्स का अंतिम सीजन: हर एपिसोड 500 करोड़ का!
भारत-ब्रिटेन डील से युवाओं के लिए खुलेंगे नए अवसर: पीएम मोदी
IND vs WI: नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में क्यों? कप्तान गिल ने खोला राज़
ऋचा घोष का तूफानी अर्धशतक, स्नेह राणा का साथ, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 252 रनों का लक्ष्य!
4 साल बाद बड़ी कूटनीतिक हलचल: तालिबान विदेश मंत्री मुत्तकी भारत पहुंचे
पंजाब में बनेंगे 3,100 आधुनिक खेल मैदान, मुख्यमंत्री मान ने बताया ऐतिहासिक दिन!
अयोध्या में भीषण विस्फोट से मकान ढहा, 5 की मौत, जांच जारी
जूनियर टीम इंडिया का विदेशी धरती पर धमाल, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई! वैभव सूर्यवंशी बने जीत का एक्स फैक्टर