जूनियर टीम इंडिया का विदेशी धरती पर धमाल, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई! वैभव सूर्यवंशी बने जीत का एक्स फैक्टर
News Image

भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया है।

इससे पहले, भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी। फिर टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ इंडिया-अंडर-19 ने वनडे सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीता। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 51 रनों से जीत दर्ज की। तीसरा मैच भारतीय टीम ने 167 रनों के बड़े अंतर से जीतकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पारियों में 124 रन बनाए। वैभव के वनडे सीरीज में स्कोर क्रमशः 38, 70 और 16 रन रहे।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने पारी और 58 रनों से जीत हासिल की। दूसरे टेस्ट में जूनियर टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। यह दूसरा टेस्ट गेंदों के लिहाज से सबसे छोटा यूथ टेस्ट मैच (जिनमें नतीजा आया) रहा। इस मुकाबले में 886 गेंदों में ही नतीजा निकल गया। पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था, जिसने 1995 में पाकिस्तान को फैसलाबाद टेस्ट में 992 गेंदों में हराया था।

टेस्ट सीरीज में भी वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन बढ़िया रहा और उन्होंने 3 पारियों में 44.33 की औसत से 133 रन बनाए। उन्होंने पहले यूथ टेस्ट में 86 बॉल पर 113 रनों की शानदार पारी खेली थी।

हालांकि टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे बल्ले से संघर्ष करते दिखे। वनडे सीरीज में म्हात्रे ने 10 रन बनाए। वहीं टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से तीन पारियों में 38 रन निकले।

इंडिया अंडर-19 टीम ने इससे पहले जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। तब इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 0-0 से बराबरी पर छूटी थी। वहीं वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 3-2 से जीता था। वैभव ने इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था।

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में 22.50 की औसत से केवल 90 रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने वनडे सीरीज में जबरदस्त खेल दिखाया था। वैभव ने वनडे सीरीज में कुल 5 मैचों में 71.00 की औसत से सबसे ज्यादा 355 रन बना डाले थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

गुजरात में सेमीकंडक्टर वर्कफोर्स डेवलपमेंट पर मंथन: दृष्टि से वेग की ओर बढ़ने का संकल्प

Story 1

26/11 हमले के बाद सेना तैयार थी, तो किसके कहने पर पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं हुई? भाजपा का कांग्रेस से सवाल

Story 1

Vivo का धमाका: 200MP कैमरे वाला किफायती फोन लॉन्च, iPhone 17 जैसा लुक!

Story 1

कफ सिरप त्रासदी: मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हुई, उप निदेशक निलंबित, स्वास्थ्य अधिकारी पद से हटाए गए

Story 1

मैं पूरी तरह फिट हूं : टीम में जगह न मिलने पर छलका मोहम्मद शमी का दर्द

Story 1

जर्मनी में अनुराग ठाकुर का बयान: TV9 सिर्फ न्यूज़ चैनल नहीं, टीवी माइन है!

Story 1

पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम स्टारमर ने इंडिया-यूके सीईओ फोरम में लिया भाग, व्यापारिक रिश्तों पर जोर

Story 1

अर्शदीप सिंह की यॉर्कर का राज: वसीम अकरम के वीडियो से सीखा कहर बरपाना

Story 1

शेफ कुणाल और जर्मन वाइनमेकरों ने बताया कैसे फूड और वाइन बढ़ा सकते हैं भारत-जर्मनी टूरिज्म

Story 1

बिहार NDA में सुलझा सीट बंटवारे का पेंच, चिराग पासवान माने!