पटना में आज लोजपा (रामविलास) के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के बाद लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने सीट बंटवारे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही लेंगे।
शांभवी चौधरी ने कहा, विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की जो बैठक होती है कि कैसे विधानसभा चुनाव लड़ना है उसको लेकर विस्तृत से चर्चा हुई है। जितनी भी हमारी संभावित सीटों को लेकर हम तैयारी कर रहे हैं, वहां कैसे बूथों को मजबूत किया जाए।
उन्होंने आगे कहा, सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह है कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अधिकृत किया है कि उनका जो फैसला विधानसभा चुनाव को लेकर होगा वही अंतिम होगा।
एनडीए में सीटों के बंटवारे पर शांभवी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष (चिराग पासवान) की बातचीत अभी चल रही है। उन्होंने कहा कि जब बातचीत अंतिम रूप ले लेगी, तो इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
इस बीच, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग पर कहा कि बातचीत जारी है और उनके ऊपर मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है जिसे उन्हें निभाना है।
सूत्रों के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान की स्थिति बनी हुई है। चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) 36 से 40 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है। इतना ही नहीं, वे बीजेपी, जेडीयू और हम (जीतनराम मांझी) की सीटिंग सीटों पर भी दावा ठोक रहे हैं, जिससे माहौल और गरमा गया है।
*#WATCH | बिहार विधानसभा चुनाव | पटना, बिहार: LJP(रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की जो बैठक होती है कि कैसे विधानसभा चुनाव लड़ना है उस ओर विस्तृत चर्चा हुई है... जितनी भी हमारी संभावित सीटों को लेकर हम तैयारी कर रहे हैं, वहां कैसे बूथों को… pic.twitter.com/sF8NwURtys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025
चेहरे की मुस्कुराहट: चिराग पासवान और नित्यानंद राय की मुलाकात, NDA में ऑल गुड का संकेत
बिहार चुनाव 2025: हर सीट पर अलग पर्यवेक्षक, 8.5 लाख कर्मियों की तैनाती
झुंड अभिनेता प्रियांशु की हत्या: फिल्म और उनके जीवन की कहानी
एनाकोंडा के अंडे चुराने की कोशिश, फिर जो हुआ... देखकर उड़ जाएंगे होश!
UPA सरकार पर अमेरिकी दबाव था, चिदंबरम के बयान पर BJP का कांग्रेस पर हमला
जन सुराज ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची, रितेश पांडे सहित कई चौंकाने वाले नाम!
Gmail से Zoho Mail: अब सारे पुराने मेल भी होंगे ट्रांसफर, बस करें ये आसान काम!
मैं हैरान हूं लेकिन... सुप्रीम कोर्ट में जूता कांड पर CJI गवई का पहला रिएक्शन सामने आया
जर्मनी, महाराष्ट्र का गहरा दोस्त: मुख्यमंत्री फडणवीस ने निवेश के लिए किया आमंत्रित
नोबेल शांति पुरस्कार से पहले ट्रंप को मिला शांति राष्ट्रपति का खिताब!