बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर फंसी पेंच अब ढीली होती नजर आ रही है.
चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की मांगों को एडजस्ट करने में सबसे ज्यादा माथापच्ची मची थी. लेकिन अब सब कुछ ठीक होता हुआ नजर आ रहा है.
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से भाजपा नेता नित्यानंद राय ने मुलाकात की.
नित्यानंद राय गुरुवार को दो बार दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे. पहली बार उनकी चिराग पासवान से मुलाकात नहीं हो सकी. तब वो चिराग की मां से मिलकर लौट गए. लेकिन दूसरी बार नित्यानंद राय की चिराग पासवान से मुलाकत हुई.
मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडिया के सामने भी आए. इस दौरान दोनों के चेहरे का हाव-भाव बता रहा था कि एनडीए में अब ऑल गुड है.
दरअसल गुरुवार को सीट बंटवारे को लेकर नाराज नजर आ रहे चिराग पासवान को नित्यानंद राय कैमरे पर लेकर आए. इस दौरान चिराग के सामने ही नित्यानंद राय ने कहा कि हमारे चेहरे की मुस्कुराहट ही सब कुछ बता रही है.
नित्यानंद राय जब मीडिया से यह बोल रहे थे, तब पास में खड़े चिराग पासवान भी मुस्कुरा रहे थे.
नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि सब कुछ पॉजिटिव है. समय आने पर चिराग जी आपको खुद सबकुछ बता देंगे.
चिराग से मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से उनके आवास पर मुलाकात की. बताया जा रहा है कि नित्यानंद राय ने धर्मेंद्र प्रधान को चिराग के साथ अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी दी.
सूत्रों के अनुसार, अब एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. संभावना है कि उम्मीदवारों की पहली सूची एनडीए के सभी घटक दल साझा तौर पर जारी करें.
13 अक्तूबर को एनडीए की पहली सूची आ सकती है. जेडीयू ने बीजेपी को अन्य सहयोगी दलों से बातचीत के लिए अधिकृत किया है. चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से बातचीत सही दिशा में चल रही है.
बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए राज्य स्तर पर प्रक्रिया पूरी कर ली है. 11 अक्तूबर को दिल्ली में बीजेपी के बिहार कोर ग्रुप की बैठक हो सकती है.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 अक्तूबर को दिल्ली में संभावित है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. इसके बाद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.
Delhi: On seat-sharing within the NDA, Union Minister of State Nityanand Rai says, Everything is positive pic.twitter.com/M680B9aqnH
— IANS (@ians_india) October 9, 2025
मधुबनी से दिखा हिमालय का अद्भुत नज़ारा, सोशल मीडिया पर धूम
मौत को छूकर गुजरी कार: हिमाचल में लैंडस्लाइड का डरावना मंजर!
बिहार चुनाव 2025: जम के लड़ेंगे और लड़ाएंगे - TPP प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी का बड़ा ऐलान!
पृथ्वी शॉ का झुका गुस्सा: मुशीर खान से मांगी माफी, बैट कांड के बाद सुलझा विवाद
बसपा का जादू बरकरार: लखनऊ रैली में उमड़ी भीड़ ने जगाई उम्मीदें
गोवा में BMW का कहर: पहले कार में टक्कर, फिर स्कूटी को रौंदा, वीडियो आया सामने
जुबीन गर्ग मौत केस: बॉडीगार्ड्स के खातों में करोड़ों का लेन-देन, क्या सामने आएगा नई साजिश का सच?
ममता की मूरत बना नन्हा बेटा! गर्भवती मां के लिए जो किया, देखकर पिघल जाएगा दिल
तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: हर परिवार में एक सरकारी नौकरी!
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 विश्व कप खेलेंगे? कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा हिंट