वृंदावन के सुविख्यात संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर श्री हित राधा केली कुंज आश्रम ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
आश्रम ने 4 अक्टूबर को एक सूचना जारी कर भक्तों से कहा था कि महाराज जी स्वास्थ्य कारणों से अनिश्चितकाल के लिए रात्रिकालीन पदयात्रा नहीं करेंगे, इसलिए दर्शन के लिए रास्ते में खड़े न हों। इसके बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें महाराज जी की हालत गंभीर बताई गई और दावा किया गया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें रोज़ डायलिसिस की आवश्यकता है।
आश्रम ने इस वीडियो को पुराना बताया है और कहा है कि महाराज जी का स्वास्थ्य बहुत खराब होने की बातें अफवाह हैं। आश्रम के अनुसार, पहले जब प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य खराब हुआ था, तब उन्हें रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। उसी पुरानी फुटेज को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।
बुधवार को स्वयं प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को बताया कि वे तीन दिनों से एकांतिक वार्ता कर रहे हैं। सोशल मीडिया अकाउंट भजन मार्ग पर डाले गए एक वीडियो में उन्होंने कहा कि कलयुग के प्रभाव के कारण झूठ का चलन बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में लोग झूठ बोल रहे हैं और सत्य को पहचानना मुश्किल हो गया है।
अफवाहों से भक्तों के विचलित होने पर प्रेमानंद महाराज ने स्थिति स्पष्ट की।
पुलिस ने भी प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा है कि संत प्रेमानंद महाराज स्वस्थ हैं और झूठी व निराधार सूचना न फैलाएं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, गुरु शरणानंद महाराज बुधवार को प्रेमानंद महाराज के परिक्रमा मार्ग स्थित श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे। प्रेमानंद महाराज ने अपने गुरु को दंडवत प्रणाम किया, गले लगाया और उनकी सेवा की। उन्होंने गुरु शरणानंद महाराज को अपनी गद्दी पर बिठाया, उनके चरणों को धोया और अपने दुपट्टे से साफ कर माला अर्पित की। उन्होंने गुरु की आरती उतारी और कहा कि उनका दिल बहुत खुश है और वे सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि उन्हें अपने गुरु की सेवा करने का सौभाग्य मिलेगा।
Social Media पर फैल रहे झूठ के बारे में महाराज जी ने क्या कहा? pic.twitter.com/MrlPNbat0u
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) October 7, 2025
डायलिसिस के दौरान दर्द से कराह उठे प्रेमानंद महाराज, वायरल वीडियो से भक्तों की आंखें हुईं नम
राकेश गिरफ्तार नहीं, असद होता तो क्या होता? ओवैसी का BJP पर हमला
गलत कारण बताकर PF से पैसे निकाले तो होगी वसूली, EPFO ने किया अलर्ट
भारत के खिलाफ फ्लाप, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जेक ने 29 गेंद में जड़ा तूफानी शतक!
कप्तानी छिनने के बाद रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड!
इतना गिर जाओगी पता नहीं था : पवन सिंह का पत्नी ज्योति पर पलटवार, बोले- पूरी रात गाड़ी में काटी
26/11 हमले पर पलटवार: कांग्रेस ने पीएम मोदी के आरोपों को बताया निराधार
दिल्ली टेस्ट से पहले जडेजा को बड़ी खुशखबरी: रैंकिंग में शानदार उछाल!
बिलासपुर में बस पर पहाड़ का मलबा गिरने से 15 की मौत, PM और CM ने जताया शोक
खैबर पख्तूनख्वा में TTP का भीषण हमला: विंग कमांडर सहित 11 सैनिक शहीद, कई लापता