देश भर में अपनी मधुर आवाज और लोकगीतों के लिए मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर के बिहार विधानसभा चुनाव में शामिल होने की अटकलें लंबे समय से जोरों पर हैं। जबलपुर में एक कार्यक्रम के बाद मैथिली ठाकुर ने इन चर्चाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने कहा कि वह अपने गांव के चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहेंगी क्योंकि उन्हें उससे लगाव है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा, मैं भी टीवी पर सब कुछ देख रही हूं। मैं हाल ही में बिहार गई थी और वहां पर नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मिलने का भी मौका मिला। बिहार के भविष्य के बारे में बहुत सारी बात हुई। बिहार में क्या चल रहा है इसके बारे में भी काफी बात हुई। देखते हैं अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और देखते हैं आगे क्या होता है।
मैथिली ठाकुर ने आगे कहा, मैं अपने गांव के क्षेत्र में ही जाना चाहूंगी वहां से मेरा एक अलग जुड़ाव है और वहां से ही शुरुआत और मुझे वहां से बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। लोगों से मिलना जुलना और मुझे बहुत ज्यादा कुछ समझ में आएगा। अगर मैं अपने गांव से शुरुआत करूं।
बिहार चुनाव में वह किसे समर्थन दे रही हैं इस पर उन्होंने कहा, मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। मैं चाहती हूं कि देश के विकास के लिए जो भी संभव हो, मैं कहीं भी योगदान दे सकूं तो मैं जरूर खड़ी हूं। मुझे ज्यादा कुछ अभी पता नहीं सब कुछ भगवान भरोसे है। अभी किसी भी चीज की पूरी पुष्टि नहीं है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में होंगे। 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। मतगणना के अंतिम दो चरणों से पहले डाक मतपत्रों की गिनती पूरी करना अनिवार्य है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है।
बिहार में कुल 243 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें दो अनुसूचित जनजातियों के लिए और 38 अनुसूचित जातियों के लिए रिजर्व हैं।
मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेनीपट्टी में हुआ था। उनके पिता का नाम रमेश ठाकुर है। मैथिली का जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ था और इसी साल वह 25 वर्ष की हुई हैं। विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए किसी भी भारतीय नागरिक को न्यूनतम 25 वर्ष का होना चाहिए।
*#WATCH | Jabalpur, MP | On reports of her contesting in the upcoming Bihar elections, Folk music and devotional singer Maithili Thakur said, I too have been seeing these things on TV. I recently visited Bihar and had the opportunity to meet Nityanand Rai, as well as Vinod Tawde.… pic.twitter.com/ZOAdQ0EWNd
— ANI (@ANI) October 7, 2025
क्या चिराग ने छोड़ा मोदी-नीतीश का साथ? बिहार में सियासी हलचल तेज!
कोबरा से जर्मन शेफर्ड की भिड़ंत: मालिक के लिए जान की बाज़ी, कौन जीता?
वाह! रेत की बोरियों से टिका दिया फ्लाईओवर, मनाली हाईवे पर जुगाड़ देख हैरान लोग
बिहार चुनाव 2025: अनंत सिंह 14 अक्टूबर को भरेंगे पर्चा, थामेंगे इस पार्टी का हाथ!
दिल्ली टेस्ट से पहले जडेजा को बड़ी खुशखबरी: रैंकिंग में शानदार उछाल!
GPay, PhonePe, Paytm की तरह Arattai से भी होगा पेमेंट, Zoho Pay जल्द!
दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर हाहाकार, जाम से लोग बेहाल
भारत के खिलाफ फ्लाप, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जेक ने 29 गेंद में जड़ा तूफानी शतक!
दिल्ली टेस्ट से पहले बुमराह-सिराज को झटका? बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी पिच!
दिल्ली में बारिश: IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी की चेतावनी, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी