सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना सामने आई है. 6 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने यह हरकत की, जिसके बाद उसे सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत बाहर कर दिया. इस घटना पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और सरकार पर निशाना साधा है.
नेहा सिंह राठौर ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, भरोसा नहीं हो रहा! इतनी हिम्मत! उन्होंने दो तस्वीरें भी साझा कीं. एक तस्वीर में लिखा था, सीजेआई बीआर गवई पर फेंका गया जूता. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुई घटना. दूसरी तस्वीर में लिखा था, धर्म नहीं, जाति देखी. इसके साथ कैप्शन में नेहा ने लिखा, मोदीकाल का भारत.
बताया जा रहा है कि सीजेआई पर जूता फेंकने वाला व्यक्ति एक वकील है, जिसका नाम राकेश किशोर है. घटना के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. राकेश किशोर का कहना है कि उसे अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है. नेहा ने इस बारे में लिखा, वोटचोर पार्टी इन्हें टिकट दे तो हैरान मत होइएगा.
वकील राकेश किशोर ने बताया कि उसने यह हरकत क्यों की. उसका कहना है कि मध्य प्रदेश के खजुराहो मंदिर परिसर में भगवान विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सीजेआई ने जो टिप्पणी की थी, वह उससे नाखुश था.
चीफ जस्टिस बीआर गवई ने खजुराहो में भगवान विष्णु की मूर्ति के पुनर्निर्माण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर आप भगवान विष्णु के परम भक्त हैं, तो आप खुद भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं.
इस टिप्पणी पर अनिरुद्धाचार्य ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर भगवान ही सब काम करेंगे तो जज कुर्सी क्यों तोड़ रहे हैं? न्याय करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जज हिंदू सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं.
नेहा सिंह राठौर ने अनिरुद्धाचार्य की इस टिप्पणी का जिक्र करते हुए पूछा था, इतनी हिम्मत?
मोदीकाल का भारत. #SupremeCourt #JusticeForHariomValmiki pic.twitter.com/FynRMcIwKg
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) October 6, 2025
महेंद्र सिंह धोनी ने भरी ड्रोन की उड़ान, हासिल किया DGCA प्रमाणित पायलट लाइसेंस
पृथ्वी शॉ का आपा खोया, मुशीर खान को बल्ला लेकर दौड़ाया!
ममता बनर्जी ने घायल भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से अस्पताल में की मुलाकात, कहा, स्थिति गंभीर नहीं
रेस्टोरेंट में घुसा तेंदुआ, जान बचाने को भागा शख्स!
कांतारा चैप्टर 1 की सफलता के बाद पत्नी ने बताया फिल्म में अपना योगदान
181 रनों की पारी के बाद पृथ्वी शॉ का गुस्सा, बल्ला लेकर मुशीर खान के पीछे दौड़े
बिहार चुनाव 2025: राहुल चुप, तेजस्वी का मुंह लटका, इसका बेटवा-उसका बेटिया कह सुधांशु ने कसा तंज
भारत के खिलाफ फ्लाप, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जेक ने 29 गेंद में जड़ा तूफानी शतक!
चिराग पासवान: क्या फिर दिखा रहे हैं अति-आत्मविश्वास?
हिमाचल में लैंडस्लाइड: निजी बस दबी, 15 की मौत की आशंका