बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने आवास, 1 अणे मार्ग, पर जनता दल (यूनाइटेड) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। यह बैठक लगभग 45 मिनट तक चली।
इस बैठक में वरिष्ठ नेता और मंत्री संजय झा, विजय चौधरी और संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण चेहरे शामिल हुए। बैठक का मुख्य एजेंडा टिकट बंटवारा, उम्मीदवारों का चयन और आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाना था।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस बार उम्मीदवारों का चयन पूरी पारदर्शिता और जमीनी स्तर की रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। ऐसे विधायक जिनका प्रदर्शन कमजोर रहा है या जिनकी छवि विवादों में रही है, उनका टिकट कट सकता है। पार्टी महिलाओं और युवाओं को अधिक अवसर देने की तैयारी कर रही है।
बैठक में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की स्थिति का विस्तार से मूल्यांकन किया गया। जेडीयू ने अपनी परंपरागत सीटों के साथ-साथ संभावित नई सीटों पर भी तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया है, जिस पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगाएंगे।
सूत्रों का यह भी कहना है कि सीटवार समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दलों के साथ तालमेल और सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई।
विजय चौधरी और संजय झा को पूरी प्रक्रिया के समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजय चौधरी उम्मीदवार चयन और रणनीति निर्माण के तकनीकी पहलुओं पर रिपोर्ट दे रहे हैं, जबकि संजय झा संगठनात्मक स्तर पर चुनावी तैयारी को गति दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करें और विपक्ष के आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब दें। इस बार मुख्यमंत्री का ध्यान प्रदर्शन और जनता से जुड़ाव पर है, ताकि जनता में पार्टी की छवि को मजबूत किया जा सके।
बिहार में चुनावी हलचल तेज!
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 7, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग पर JDU की अहम बैठक बुलाई।
टिकट बंटवारे और रणनीति पर जारी मंथन#BiharElections #NitishKumar #JDU #BiharPolitics #BiharElections2025 pic.twitter.com/J78s8Aw1BR
बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर चिराग पासवान आक्रमक , भाजपा संगठन महामंत्री से महत्वपूर्ण बैठक
200MP कैमरे के साथ Vivo V60e भारत में लॉन्च: कीमत और फीचर्स जानें!
93 साल, अदम्य साहस, असंख्य बलिदान: भारतीय वायुसेना का गौरवशाली इतिहास
हिंडन में गरजे राफेल, सुखोई, और मिग-29, वायुसेना ने दिखाया दम
पृथ्वी शॉ का मैदान पर बवाल: मुशीर खान को बल्ला मारने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल
राजस्थान: कुचामन में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर गोदारा गैंग पर शक!
रेस्टोरेंट में घुसा तेंदुआ, जान बचाने को भागा शख्स!
अब कभी भी जाकर नमाज़... दो किबलों वाली मस्जिद पर आ गया किंग सलमान का शाही फरमान
जुर्म सहो मत... : क्या चिराग पासवान को चाहिए डिप्टी CM की कुर्सी? सीट बंटवारे पर मंथन से पहले शाह-नीतीश की बढ़ी टेंशन
पृथ्वी शॉ हुए बेकाबू, आउट होने के बाद मुशीर खान को बल्ला मारने का प्रयास; वीडियो वायरल