लखनऊ: भोजपुरी गायक पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. ज्योति सिंह के पिता, रमबाबू सिंह, ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने पवन सिंह से सीधा सवाल करते हुए कहा है, मैं पवन जी से कहना चाहता हूं कि पीछे दरवाजे बंद करके नहीं, समाज और मीडिया के सामने बैठें. यही नहीं ज्योति को भी अपने सामने बैठाएं. साबित करें कि ज्योति गलत है या आप गलत हैं.
रमबाबू सिंह ने पवन सिंह के उस आरोप को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ज्योति सिंह उन पर बीजेपी से चुनावी टिकट के लिए दबाव बना रही हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने अपनी बेटी के लिए हर संभव प्रयास करने की बात भी कही.
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच का विवाद सार्वजनिक हो चुका है. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं.
5 अक्टूबर, 2025 को ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव में रोते हुए पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने बताया था कि जब वे लखनऊ स्थित पवन सिंह के घर गईं, तो पुलिस भी वहां पहुंची और उन्हें थाने ले जाने का प्रयास किया गया.
इसके बाद पवन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा.
पवन सिंह द्वारा अपना पक्ष रखने के बाद, ज्योति सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पति श्री पवन सिंह और मैं सही या गलत कौन हैं, यह जनता को जानने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि अब यह चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रही. ज्योति सिंह ने पवन सिंह को जनता के सामने आकर सच बताने की चुनौती दी है.
*#WATCH | Lucknow, UP: On the controversy around Bhojpuri singer Pawan Singh and his wife Jyoti Singh, the singer s father-in-law Rambabu Singh says, I would like to tell Pawan ji that not behind closed doors, sit before society, media and make Jyoti also sit before you. Prove… pic.twitter.com/S4Y9IhOmYR
— ANI (@ANI) October 7, 2025
लखनऊ के फन रिपब्लिक मॉल में सिक्कों से बनी 18 फीट ऊंची श्रीराम प्रतिमा, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज!
राजस्थान: कुचामन में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर गोदारा गैंग पर शक!
पहले जड़ा शतक, फिर खोया आपा: मैदान पर पृथ्वी शॉ का साथी खिलाड़ी से बवाल, वीडियो वायरल
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, धमाकों से दहला इलाका, कई गाड़ियां चपेट में
आप मुझे परेशान कर रहे हैं! टिकट मांगने पर भड़की युवती, टीटीई से हुई तीखी बहस
वैभव का दोहरा शतक! ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मचाता धमाल, राजस्थान के अधिकारी की BCCI से अपील, सूर्यवंशी-आर्चर टक्कर का खुलासा
चिराग पासवान: क्या फिर दिखा रहे हैं अति-आत्मविश्वास?
हैरान कर देगा WhatsApp का ये नया फीचर! 15 साल बाद बदला रूल, ऐसे करेगा काम?
शहडोल: ASI समेत तीन हेड कांस्टेबल लाइन अटैच, युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
शेर और शेरनी की खूनी जंग कैमरे में कैद!