कटक, ओडिशा में रविवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। भीड़ ने पथराव किया, सड़कों पर आगजनी की, और दुकानों पर हमला कर उनमें तोड़फोड़ की गई। इन घटनाओं के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं।
यह हिंसा दो दिन पहले दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़पों के बाद हुई है। रविवार को दो गुटों के बीच झड़पें कटक के दरगाह बाजार इलाके में एक जुलूस के दौरान तेज संगीत बजाने को लेकर हुए मतभेदों के कारण हुईं।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हिंसा का पहला दौर शनिवार रात 1:30 से 2 बजे के बीच हुआ। दरगाह बाजार क्षेत्र से काठजोड़ी नदी के तट की ओर जा रहे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस को स्थानीय लोगों के एक समूह ने रोक दिया। उन्होंने देर रात तेज आवाज में बज रहे संगीत पर आपत्ति जताई।
यह विवाद जल्द ही बढ़ गया। छतों से पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी गईं। इसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने जवाबी कार्रवाई की। इस अफरा-तफरी में कटक के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। अब तक कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी अन्य लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी, ड्रोन और मोबाइल फुटेज की जांच कर रहे हैं।
कटक में हालात सामान्य होने की कोशिशें जारी थीं। इस बीच रविवार शाम को विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा जिला प्रशासन के प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए बाइक रैली आयोजित करने के बाद तनाव फिर से बढ़ गया। रैली पूर्वी बाहरी इलाके में स्थित बिद्याधरपुर से शुरू होकर दरगाह बाजार (जो पहले हुई झड़पों का केंद्र था) से होकर सीडीए क्षेत्र के सेक्टर 11 में समाप्त हुई। कमिश्नरेट पुलिस ने शांति भंग करने का प्रयास कर रहे समूहों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
हिंसा और बढ़ते तनाव के मद्देनजर, ओडिशा सरकार ने कटक नगर निगम, कटक विकास प्राधिकरण (सीडीए) और आसपास के क्षेत्र में रविवार शाम 7 बजे से सोमवार शाम 7 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकना और भड़काऊ सोशल मीडिया सामग्री पर अंकुश लगाना है। इस दौरान व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म काम नहीं करेंगे।
*#WATCH | Odisha | Visuals from Cuttack where tensions erupted following a clash between two groups. This comes following the incident of stone pelting and clash between them during Durga Puja immersion late last night. Police are present at the spot.
— ANI (@ANI) October 5, 2025
The Odisha government has… https://t.co/XRRDiRw1Zk pic.twitter.com/Ks8cxbAULJ
EVM पर अब रंगीन फोटो, 29 नवंबर से पहले चुनाव समाप्त: बिहार चुनाव को CEC ने बताया ऐतिहासिक
ईरानी कप में धुल और ठाकुर के बीच हाथापाई, मैदान बना जंग का अखाड़ा
गरीब और कमजोर बच्चे बन रहे जहरीली कफ सिरप का शिकार!
बेंगलुरु के मशहूर KFC आउटलेट में सड़ा मांस परोसा गया? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
भारत-पाक मुकाबले में टॉस पर बवाल: क्या मैच रेफरी ने की बड़ी गलती?
दिल्ली डिलीवरी बॉय की शर्मनाक हरकत: महिला से छेड़छाड़, कैमरे में कैद
बिग बॉस 19 के मंच पर सलमान खान ने खेला क्रिकेट, दीपक चाहर की गेंद पर जड़े चौके-छक्के!
पवन सिंह की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, लखनऊ मिलने पहुंची तो एक्टर ने बुलवाई पुलिस!
ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय पर महिला का गंभीर आरोप, वीडियो वायरल!
पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर: भूस्खलन से 13 की मौत, दार्जिलिंग में तबाही