पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। वीडियो में ज्योति हाथ जोड़कर लोगों से न्याय की गुहार लगाती हैं और पुलिस से बहस करती दिखाई देती हैं।
रविवार को ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पहुंचीं। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस वहां पहुंच गई। ज्योति ने बताया कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस उन्हें लेने आई है।
वीडियो में ज्योति कहती हैं, नमस्कार, मैं हूं ज्योति सिंह और मैं आ चुकी हूं लखनऊ में पवन सिंह के घर पर। पवन जी ने हमारे खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर की है और पुलिस के जवान हमें लेने आए हैं।
मुझे न्याय कैसे मिलेगा, जनता तय करे। ज्योति ने रोते हुए वीडियो में लोगों से अपील की, मैं आप सबके कहने पर यहां आई हूं। आपने कहा था कि भाभी, आप जाइए, हम देखेंगे कि आपको कौन निकालता है । अब आप ही बताइए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा? आप जनता हैं, आप ही फैसला कीजिए।
वीडियो में वह पुलिस अधिकारी से पूछती नजर आती हैं कि उन्हें किस केस में थाने ले जाया जा रहा है। इस दौरान वहां मौजूद एक महिला उनके हाथ में फोन थमा देती है, जिसमें दूसरी तरफ से उनके वकील बात कर रहे होते हैं।
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है। बीते कुछ महीनों से दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाजी जारी है। ज्योति समय-समय पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते की स्थिति पर खुलकर बात करती रही हैं।
दो दिन पहले ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने पवन सिंह से मिलने के लिए लखनऊ आने की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था, प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ आ रही हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे। अगर आप कहीं और होंगे तो मैं आपका दो दिन तक इंतजार करूंगी।
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा था कि बहुत सारी बातें और कुछ जरूरी निर्णय हमें साथ बैठकर करने हैं, इसलिए विनम्र निवेदन है कि आप मुझसे जरूर मिलिएगा।
पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। हालांकि, शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के रिश्तों में तनाव की खबरें आने लगीं।
अब यह विवाद एक बार फिर चर्चा में है, और ज्योति सिंह के इस भावनात्मक वीडियो ने सोशल मीडिया पर बड़ी प्रतिक्रिया बटोरी है।
*पवन सिंह के पास पैसा कितना भी हो लेकिन इज्जत चवन्नी भर का नहीं है।अपने परिवार के साथ पत्नी के साथ कोई ऐसे तमाशा थोड़े बनाता है। सरकार महिला सम्मान की बात करती है यहां एक महिला के साथ इस तरह का अत्याचार हो रहा है। पारिवारिक मुद्दा आपस में बैठकर भी सुलझाया जा सकता है। ऐसी हरकत करके… pic.twitter.com/7WnNdX3hVa
— ADVID ANSHUMAN SINGH RAJPUT (@AdvidAnshuman1) October 5, 2025
मुनीबा अली के रन आउट पर विवाद, क्या कहता है ICC का नियम?
यशस्वी जायसवाल की कप्तानी की ख्वाहिश: रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी ने खोली दिल की बात
पवन सिंह ने पत्नी को घर बुलाकर पुलिस बुलवाई, फूट-फूट कर रोईं ज्योति सिंह!
बिहार में सत्ता परिवर्तन की आहट, तेजस्वी यादव का दावा!
कटक में इंटरनेट सेवा बंद, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद गृह विभाग का आदेश
वायरल वीडियो: यूपी पुलिस की कार्रवाई नहीं, झारखंड में मॉक ड्रिल
शिवराज सिंह चौहान की खास उड़ान , को-पायलट बने राजीव प्रताप रूडी!
भारत-पाकिस्तान महिला विश्व कप मैच में कीड़ों का हमला , रुका मुकाबला, स्टेडियम हुआ धुआं-धुआं
जानलेवा कफ सिरप पर कई राज्यों में बैन, 16 बच्चों की मौत के बाद एक्शन
BSNL का धमाका! 225 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉल और डेटा, प्राइवेट कंपनियों को टक्कर