बिग बॉस 19 इन दिनों टीवी पर टीआरपी के मामले में छाया हुआ है। शो में घरवालों के बीच हर टास्क में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच हुई लड़ाई काफी चर्चा में रही, जिसके चलते कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया गया था।
अब शो में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस बार वीकेंड का वार में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर नजर आएंगे। सलमान खान उनके साथ बिग बॉस 19 के मंच पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दीपक चाहर अपनी बहन मालती चाहर को बिग बॉस 19 के घर में भेजने और उनका हौसला बढ़ाने आए हैं। मालती चाहर, दीपक चाहर की बहन हैं और वो बिग बॉस 19 में दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली हैं।
हाल ही में शो के निर्माताओं ने वीकेंड का वार का एक नया प्रोमो जारी किया है। इसमें सलमान खान कह रहे हैं कि बिग बॉस 19 के घर में एक नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री का समय आ गया है। सलमान ने बताया कि दीपक चाहर की बहन मालती अब बिग बॉस 19 के घरवालों के साथ मुकाबला करेंगी।
प्रोमो में दीपक चाहर की एंट्री होती है, जो शो के स्टेज पर आते ही लोगों का दिल जीत लेते हैं। उन्होंने बिग बॉस 19 के स्टेज को क्रिकेट पिच में बदल दिया। इसके बाद वह सलमान खान के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए। दीपक चाहर बॉलिंग कर रहे थे, और सलमान चौके-छक्के लगा रहे थे। सोशल मीडिया पर सलमान और दीपक का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस को इन दोनों की मस्ती बहुत पसंद आ रही है।
दीपक चाहर के अलावा, इस बार वीकेंड का वार में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव भी दिखाई देंगे। वे बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स के साथ एक मजेदार गेम खेलेंगे।
#WeekendKaVaar Promo - Indian Team Cricketer Deepak Chahar in Bigg Boss 19 (to introduce his sister Malti Chahar as Wild Card)pic.twitter.com/vPi2Fp0WXS
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 4, 2025
मुनीबा अली के रन आउट पर विवाद, क्या कहता है ICC का नियम?
यशस्वी जायसवाल की कप्तानी की ख्वाहिश: रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी ने खोली दिल की बात
बिहार विधानसभा चुनाव: 22 नवंबर से पहले होंगे चुनाव, मतदाताओं से भागीदारी की अपील
भारत-पाक मुकाबले में टॉस विवाद: मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज घेरे में!
बीजेपी के आरोपों पर सचिन पायलट का पलटवार: हम वोट चोरी की पोल खोलेंगे
सांड का आतंक: बुजुर्ग को सींगों से उछाला, नाली में पटका!
अमेरिका का अनुचित टैरिफ: भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव, जयशंकर ने सुझाया समाधान
क्या सच में खराब है नीतीश कुमार की तबीयत? तेजस्वी के Video से बिहार में सियासी तूफान
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे की उलटी गिनती शुरू, कभी भी हो सकती है घोषणा!
दुधिया पुल ढहा, भूस्खलन से पश्चिम बंगाल में हाहाकार, 17 की मौत