शहरों और कस्बों की गलियों में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां गाय, बैल या सांड अचानक लोगों पर हमला कर देते हैं.
एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग शख्स गली में अचानक आए सांड का शिकार बन जाता है. सांड इतनी बेरहमी से बुजुर्ग पर हमला करता है कि वहां मौजूद लोग भी दहशत में आ जाते हैं.
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स गली से गुजर रहा होता है और अपने घर में घुसने की कोशिश करता है. तभी अचानक वहां एक सांड आता है और उस पर टूट पड़ता है. सांड अपने तेज सींगों से बुजुर्ग को सीधा निशाना बनाता है. हमले की शुरुआत होते ही बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़ता है.
यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है. सांड गुस्से में बुजुर्ग को सींगों से उठाता है और हवा में उछालकर पटक देता है. यह मंजर इतना डरावना होता है कि आसपास खड़े लोग भी आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. वीडियो में साफ दिखता है कि सांड बार-बार बुजुर्ग को निशाना बनाता है और कई बार उसे हवा में फेंककर जमीन से दे मारता है.
हमले के दौरान बुजुर्ग नाली में गिर जाता है. वहां भी सांड उसे छोड़ता नहीं और लगातार हमला करता रहता है. पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.
इस सांड ने पहले भी एक व्यक्ति को घायल किया था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है.
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर सिहर उठे हैं. कई लोगों ने इसे बेहद दर्दनाक और डरावना बताया है. प्रशासन से सड़कों पर आवारा पशुओं से बचाव के इंतजाम करने की मांग की जा रही है. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और बड़ी संख्या में लोगों ने इसे लाइक किया है.
*यूपी के मुजफ्फरनगर में आवारा सांड का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर की गलियों में एक सांड ने जमकर उत्पात मचाया और एक बुजुर्ग को सींग से उछाल दिया। बताया जा रहा है कि इसी सांड ने इससे पहले भी एक व्यक्ति को घायल किया था। लगातार दो हमलों से इलाके में दहशत फैल गई है, जबकि लोगों ने… pic.twitter.com/yuzdqvaFQL
— ABP News (@ABPNews) October 5, 2025
हमारे घर का कमरा छीन लिया... मोहन भागवत का अखंड भारत पर बड़ा बयान!
बिग बॉस 19 के मंच पर सलमान खान ने खेला क्रिकेट, दीपक चाहर की गेंद पर जड़े चौके-छक्के!
फिल्मों से ब्रेक लेकर धार्मिक यात्रा पर रजनीकांत, सादगी भरी तस्वीरें वायरल
भारत-पाक मुकाबले में टॉस पर बवाल: क्या मैच रेफरी ने की बड़ी गलती?
अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की गोली मारकर हत्या, पार्ट-टाइम जॉब करते समय हुई वारदात
गिर के जंगल में शेर ने शेरनी पर किया हमला, फिर हुआ ज़ोरदार मुकाबला
ट्रम्प का गाजा प्लान: इजरायली सेना कहां तक पीछे हटेगी, यहां जानिए
बिहार विधानसभा चुनाव: 22 नवंबर से पहले होंगे चुनाव, मतदाताओं से भागीदारी की अपील
क्या संन्यास की राह पर रजनीकांत? हिमालय यात्रा में पत्तल में भोजन करते दिखे!
BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी: अब बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे कॉल!