राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को मध्य प्रदेश के सतना में एक बड़ा बयान दिया, जो अखंड भारत के संकल्प की ओर इशारा करता है.
भागवत ने कहा, हमारे घर का एक कमरा, जिसमें मेरा कुर्सी-टेबल रहता था, उसे किसी ने हथिया लिया है. कल मुझे उसे वापस लेकर फिर से अपना डेरा डालना है.
उन्होंने सतना के सिंधी कैंप स्थित गुरुद्वारे का उद्घाटन करने के बाद स्थानीय बीटीआई मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.
भागवत ने कहा कि चाहे कोई खुद को किसी भी भाषा या संप्रदाय का माने, लेकिन सच्चाई यह है कि हम सब एक हैं, हम सब हिन्दू हैं. उन्होंने अखंड भारत की अवधारणा का उल्लेख करते हुए कहा, जो लोग अपना घर और मकान वहां छोड़कर आए हैं, कल वापस लेकर फिर से डेरा डालना है.
संघ प्रमुख ने आगे कहा, आज हम लोगों की स्थिति ऐसी है कि हम एक टूटा हुआ आईना देखकर अपने आपको अलग मान रहे हैं. एकता चाहिए... झगड़ा क्यों है? चाहे हम अपने आप को किसी भी भाषा या संप्रदाय का कहें लेकिन यह सत्य है कि हम सब एक हैं. हम सब लोग हिन्दू हैं.
भागवत ने अंग्रेजों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, एक चतुर अंग्रेज यहां आया, हमसे लड़ाई की, हमें हराकर हम पर राज किया. उसने हमारे हाथ से आध्यात्मिकता का दर्पण छीन लिया और उसकी जगह भौतिकवाद का टूटा हुआ दर्पण थमा दिया. तब से हम खुद को अलग-अलग मानने लगे और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगे.
उन्होंने खुशी जताई कि बंटवारे के समय सिंधी समुदाय के लोग पाकिस्तान नहीं गए, बल्कि वे अविभाजित भारत आए. भागवत ने कहा, जो लोग अपना घर छोड़कर आए हैं, और जिनका घर, कपड़े और जमीन हड़प ली गई, उन्हें कल वापस लेकर फिर से वहीं डेरा डालना है.
संघ प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है, जब हाल में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भीषण हिंसा हुई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. सुरक्षाबलों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच हुई तीखी झड़पों में अनेक लोग घायल हुए.
अपने संबोधन में भागवत ने भाषा विवाद पर भी विचार रखते हुए कहा कि भारत में भाषाएं अनेक हैं, लेकिन भाव सबका एक ही होता है। सारी भाषाएं भारत की राष्ट्रभाषाएं हैं. प्रत्येक नागरिक को कम से कम तीन भाषाएं आनी चाहिए- स्थानीय भाषा, जिस राज्य में रह रहे हैं उसकी भाषा और राष्ट्र की भाषा.
*🔴#BREAKING | PAK पर RSS प्रमुख का बड़ा बयान, कहा- पूरा भारत एक घर, किसी ने कमरा हटाया #RSS | #MohanBhagwat | @AnjeetLive | @anantbhatt37 pic.twitter.com/Ajw76CA1jk
— NDTV India (@ndtvindia) October 5, 2025
पटना-दिल्ली फ्लाइट में कृषि मंत्री शिवराज सिंह को मिले को-पायलट राजीव प्रताप रूडी!
भागवत में सचिव जी का खौफनाक अवतार, रोंगटे खड़े कर देगा विलेन का रोल!
बेंगलुरु के मशहूर KFC आउटलेट में सड़ा मांस परोसा गया? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
ईरानी कप जीतकर विदर्भ ने रचा इतिहास, रजत पाटीदार की टीम को मिली करारी शिकस्त
अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की गोली मारकर हत्या, पार्ट-टाइम जॉब करते समय हुई वारदात
Blinkit डिलीवरी बॉय पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में!
पक्षियों के सामने लड़की का बेहोशी का नाटक, फिर जो हुआ, दिल जीत लेगा!
बिहार चुनाव: अब उम्मीदवारों की फोटो ईवीएम में होगी रंगीन!
भारत-पाक महिला क्रिकेट में टॉस को लेकर विवाद, पाक कप्तान पर धोखेबाजी का आरोप!
बिहार चुनाव 2025: बीजेपी सर्वे और परफॉर्मेंस के आधार पर बांटेगी टिकट, उतारेगी ज्यादा उम्मीदवार!