पटना, 5 अक्टूबर 2025: चुनाव आयोग ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन दिखाई देंगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी.
अभी तक ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीरें काले और सफेद रंग में होती थीं. इससे मतदाताओं को उन्हें पहचानने में मुश्किल होती थी. लेकिन अब बिहार पहला राज्य होगा जहां मतदाता रंगीन तस्वीरों के माध्यम से उम्मीदवारों को आसानी से पहचान सकेंगे. इसके साथ ही, क्रमांक (Serial Number) के फ़ॉन्ट साइज को भी बढ़ाया जाएगा.
आयोग ने यह भी घोषणा की कि किसी भी मतदान केंद्र पर अब 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे. बूथ स्तर के अधिकारियों के लिए पहचान पत्र जारी किए जाएंगे. मोबाइल फोन को मतदान केंद्र के बाहर एक अलग कमरे में जमा कराना होगा. हर मतदान केंद्र पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे.
CEC ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवंबर 2025 से पहले सम्पन्न कराने की पुष्टि की है. बिहार में कुल 243 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 2 अनुसूचित जनजाति (ST) और 38 अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं.
विशेष गहन मतदाता संशोधन (SIR) प्रक्रिया 24 जून 2025 को शुरू की गई थी और समयसीमा के भीतर पूरी कर ली गई. इस प्रक्रिया में 90,000 से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) ने हिस्सा लिया. CEC ने BLOs के काम की सराहना की.
आयोग बिहार में पहली बार बूथ स्तर के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दे रहा है. इससे चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
CEC ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाएं और मतदान अवश्य करें. उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाता इसे उसी तरह उत्साह के साथ मनाएं जैसे वे छठ पर्व मनाते हैं.
राजनीतिक दलों ने CEC से मुलाकात कर बिहार विधानसभा चुनाव छठ पर्व के बाद कराने की इच्छा जताई थी. उन्होंने आयोग की सफल SIR प्रक्रिया के लिए धन्यवाद भी दिया.
CEC ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. इन नए सुधारों के माध्यम से बिहार विधानसभा चुनाव को देश में सबसे सुचारू और पारदर्शी चुनाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
*#WATCH | Patna, Bihar: Chief Election Commissioner (CEC) Gyanesh Kumar says, ...There is still time until ten days before the last date of nomination. If any person or any political party has any concerns that any eligible voter has been left out or that the name of an… pic.twitter.com/541BUKcREo
— ANI (@ANI) October 5, 2025
इंडस्ट्री में शोक: मशहूर अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन
भारत-पाक मैच में फिर विवाद, रनआउट पर बवाल, मैदान में उतरी कप्तान!
आई लव मुहम्मद कहना जुर्म नहीं, हमारे सीने पर लिखा है : सपा नेता एसटी हसन
बिहार को सौगात: राजगीर में खुला पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 40,000 दर्शक क्षमता
वायरल: बुजुर्ग कपल ने बनाया शानदार वीडियो, बने सोशल मीडिया स्टार
IND vs PAK: बल्ला क्रीज में फिर भी आउट! जानिए क्या कहता है नियम?
बिहार चुनाव: 22 नवंबर से पहले हो सकती है वोटिंग, चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान
PoK: वापस चाहिए! फिर से डेरा डालना है... मोहन भागवत गरजे!
पटना में मेट्रो का इंतजार खत्म: आज से भूतनाथ से ISBT तक दौड़ेगी मेट्रो!
मुनीबा अली के रन आउट पर मचा बवाल, पाकिस्तानी टीम ने किया विरोध!