सोशल मीडिया पर आजकल तरह-तरह के वीडियो छाए रहते हैं। कोई गाना गाता है, कोई नाचता है, तो कोई एक्टिंग करता है। कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है।
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग जोड़ा बेहतरीन अभिनय करते हुए दिखाई दे रहा है। ये बुजुर्ग कपल इंटरनेट पर छा गया है। उनकी उम्र भले ही ढलान पर हो, लेकिन उनका उत्साह और ऊर्जा देखकर यकीन करना मुश्किल है कि ये वही उम्र है, जब लोग आम तौर पर आराम और सुकून चाहते हैं।
दरअसल, इस कपल ने एक ऐसा अद्भुत वीडियो बनाया है, जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वीडियो में वे एक पुराने गाने पर मजेदार एक्ट और डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दादाजी बिल्कुल आज के जमाने के युवाओं की तरह स्टाइल मारते हुए रील बना रहे हैं, वहीं दादी भी उनके साथ तालमेल बिठा रही हैं।
दोनों की केमिस्ट्री देखकर निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। उनका जोश देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं कि इतनी उम्र में भी कोई इतना खुशमिजाज कैसे हो सकता है। इस कपल ने सबका दिल जीत लिया है।
इस मजेदार और शानदार वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर @Sanatni251189 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, मजा ना आये तो कहना ।
एक मिनट तीस सेकंड के इस वीडियो को अब तक 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो देखकर किसी ने कहा कि शरीर बुड्ढा हुआ है मन नहीं , तो किसी ने कहा दादा हमेशा जवान रहेंगे ।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, दादा जी तो लगता है आज भी दिल से 18 के ही हैं , तो दूसरे यूजर ने लिखा, ये देखकर समझ आ गया कि खुश रहना ही असली जवानी है ।
मजा ना आये तो कहना 😇 pic.twitter.com/7qkHP73F3j
— Chanda Pathak (@Sanatni251189) August 22, 2025
कटक में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, DCP समेत कई घायल, आगजनी और पथराव से तनाव
राहुल गांधी की इज्जत क्यों करते हैं रिजिजू? इंदिरा गांधी का नाम लेकर दिखाया आईना!
भारत-पाक महिला क्रिकेट में टॉस को लेकर विवाद, पाक कप्तान पर धोखेबाजी का आरोप!
चंद्रशेखर आज़ाद पर संगीन आरोप: मायावती को गाली देने और लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद करने का दावा!
दार्जिलिंग में कुदरत का कहर: भूस्खलन में 14 लोगों की दर्दनाक मौत
विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को धूल चटाई, तीसरी बार जीता ईरानी कप!
सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान पर तंज: 11-0 कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं, 12-0 की तैयारी!
नो हैंडशेक की गूंज कोलंबो तक: हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा से नहीं मिलाया हाथ
भारत-पाकिस्तान महिला विश्व कप मैच में कीड़ों का हमला , रुका मुकाबला, स्टेडियम हुआ धुआं-धुआं
बुलंदशहर में रिश्तों का कत्ल! लिव-इन में बाधा बनी बेटी, मां और प्रेमी ने मिलकर ली जान