आई लव मुहम्मद कहना जुर्म नहीं, हमारे सीने पर लिखा है : सपा नेता एसटी हसन
News Image

पिछले कई दिनों से आई लव मुहम्मद वाले पोस्टर को लेकर विवाद जारी है. उत्तर प्रदेश के कानपुर, बरेली और उत्तराखंड के काशीपुर में भी इस मामले में उपद्रव देखने को मिला है. प्रशासन भी उच्च स्तर पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस विवाद पर पक्ष-विपक्ष की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं.

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आई लव मुहम्मद जुर्म नहीं है. यह कहने का अधिकार हर मुसलमान को है. उनका कहना है कि आई लव मुहम्मद हमारे सीने पर लिखा हुआ है.

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने कहा कि आई लव मुहम्मद कहने में कोई ऐतराज नहीं है. यह कहने का हक हर मुसलमान को है. हमारे तो सीनों पर आई लव मुहम्मद लिखा हुआ है. यह वह नाम है, जिस पर मुसलमान अपना सब कुछ कुर्बान कर सकता है. अगर इस वजह से लोगों के खिलाफ मुकदमे किए जा रहे हैं और केस लगाए जा रहे हैं, तो हमें इस पर ऐतराज है. यह नहीं होना चाहिए. लोग जय श्री राम बोलते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है.

भारत-पाक मैच को लेकर एसटी हसन ने कहा कि हम हमेशा इस मैच के खिलाफ रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर किस लिए हुआ था? पहलगाम के अंदर हमारी बहनों के गम अभी खत्म नहीं हुए, उनकी आंखों के आंसू नहीं सूखे. इसके बावजूद हम लोग मैच खेलने के लिए खड़े हो गए.

उन्होंने आगे कहा कि हार जीत अलग बात है, लेकिन ऐसे देश के साथ जो हमारे साथ इस तरह से हरकतें कर रहा है, उसके साथ मैच खेलना जरूरी है? मैच तो दोस्तों के साथ होते हैं. दिखावे के लिए हाथ नहीं मिला रहे, लेकिन मैच तो खेल लिया और कह दिया हाथ नहीं मिलाया, ये कैसी बात हुई?

पूर्व सांसद ने कहा कि सट्टेबाजी भी होती है मैचों में, इस पर भी रोक नहीं लग पा रही है. इससे बहुत बड़ा पैसा हमारी सरकार और खिलाड़ियों को मिल रहा है. सब कुछ पैसा नहीं होता है. देश का सम्मान ही सब कुछ होता है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

वायरल वीडियो: स्टाइल दिखाने के चक्कर में कपल का स्टंट हुआ फेल, लड़के ने मारी टक्कर

Story 1

बिहार चुनाव: मतदाता सूची में नाम नहीं तो अभी भी कर सकते हैं अपील - सीईसी

Story 1

दो पार्टियों की वजह से सीटों का ऐलान रुका, तेजस्वी के आवास पर बैठक बेनतीजा

Story 1

दार्जिलिंग में तबाही: पुल ढहा, कई लोगों की मौत, भारी बारिश से हालात बिगड़े

Story 1

ईरानी कप में धुल और ठाकुर के बीच हाथापाई, मैदान बना जंग का अखाड़ा

Story 1

पक्षियों के सामने लड़की का बेहोशी का नाटक, फिर जो हुआ, दिल जीत लेगा!

Story 1

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का रो-रोकर बुरा हाल, लखनऊ में मिलने पहुंची तो पुलिस ने बुलाया!

Story 1

चक्रवात शक्ति की रफ़्तार धीमी, महाराष्ट्र में अब खतरे की आशंका कम!

Story 1

भारत-पाक मैच में फिर विवाद, रनआउट पर बवाल, मैदान में उतरी कप्तान!

Story 1

सूर्यकुमार यादव के बयान से पाकिस्तान में मची खलबली! भारत-पाक मुकाबले पर करारा तंज