भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद गहराता जा रहा है। रविवार को ज्योति सिंह अपने पति से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पहुंचीं, लेकिन उन्हें लेने पुलिस आ गई।
इसके बाद ज्योति सिंह ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में ज्योति कहती हैं, नमस्कार, मैं ज्योति सिंह हूं और मैं लखनऊ में पवन सिंह के घर पर आ चुकी हूं। पवन जी ने हमारे खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है, और मुझे लेने के लिए पुलिस के जवान आए हुए हैं।
ज्योति ने लोगों से अपील करते हुए कहा, मैं आप लोगों के कहने पर यहां आई थी। आपने कहा था कि भाभी आप जाइए, हम लोग देखेंगे कि आपको कौन घर से निकालता है? अब आप फैसला करिए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा। आप लोग जनता हैं, आप ही बताइए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा? पति के घर आने पर मुझ पर FIR...
वीडियो में ज्योति पुलिस अधिकारी से यह पूछती भी नजर आ रही हैं कि उन्हें किस केस में लेने आई है। फिर ज्योति के साथ रही एक दूसरी महिला उन्हें मोबाइल देती है, जिस पर ज्योति सिंह के वकील दूसरी तरफ से बात कर रहे थे। वकील से फोन पर बात करते-करते ज्योति सिंह फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वह कहती हैं कि हम अपने पति के घर आए हैं, इस बात पर हम पर FIR हुआ है।
पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। ज्योति लगातार सोशल मीडिया पर पवन सिंह को लेकर भावनात्मक पोस्ट कर रही हैं। बीते शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पवन सिंह और उनके परिवार से लखनऊ आकर मिलने की बात कही थी।
ज्योति ने लिखा था, प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ आ रही हूं। मुझे उम्मीद ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे। अगर आप कहीं और होंगे तो मैं आपका दो दिन तक इंतजार करूंगी। या फिर आप जहां भी मुझे बुलाएंगे, मैं वहां पहुंच जाऊंगी। बहुत सारी बातें और कई महत्वपूर्ण निर्णय आपके साथ बैठकर करने हैं। इसलिए विनम्र निवेदन है कि आप प्लीज मुझसे जरूर मिलिएगा।
जब ज्योति सिंह पवन सिंह से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचीं तो वहां पुलिस उन्हें थाने ले जाने के लिए आ धमकी, जिसके बाद ज्योति सिंह का दर्द आंखों से छलक पड़ा। कुछ दिन पहले ज्योति ने एक पोस्ट में कहा था, कवन भईल हमरा से गलती लेत नइखे सुधिया हमार।
पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई।
*पति के घर आने पर हो रही है FIR
— NDTV India (@ndtvindia) October 5, 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचीं. पुलिस को देखकर फूट-फूटकर रो पड़ीं. ज्योति ने आरोप लगाया कि पति के घर आने पर उन पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.#PawanSingh | #JyotiSingh pic.twitter.com/6hQOIZNuQm
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड!
बिहार विधानसभा चुनाव: 22 नवंबर से पहले होंगे चुनाव, मतदाताओं से भागीदारी की अपील
ये तेरे अब्बा का पाकिस्तान नहीं है! गरबा में अंडा फेंकने पर भड़के मंत्री नितेश राणे
झारखंड के 20 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का खतरा!
मुनीबा अली के रन आउट पर मचा बवाल, पाकिस्तानी टीम ने किया विरोध!
मेरठ में सरेआम मनचले की गुंडागर्दी: किशोरी से छेड़छाड़, पीटा और गला दबाकर जान लेने की कोशिश
पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! विश्व कप में भी हरमनप्रीत कौर ने पाक कप्तान से नहीं मिलाया हाथ
BSNL का धमाका! 225 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉल और डेटा, प्राइवेट कंपनियों को टक्कर
जयशंकर का ऐलान: अब कॉन्टैक्टलेस वॉर का दौर, टैरिफ विवाद पर जल्द समाधान!
धोखेबाज दोस्त! साथी को तालाब में गिराकर दोस्तों ने लिए मजे, वीडियो हुआ वायरल