बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार और अन्य चुनाव आयुक्त इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।
आयोग ने बिहार दौरे के अंतिम दिन अपने कार्यों की जानकारी देते हुए सबसे पहले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की सराहना की।
सीईसी कुमार ने बताया कि बिहार में हाल ही में मतदाता सूची को शुद्ध करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि बीएलओ ने न केवल मतदाता सूची को शुद्ध किया, बल्कि ऐसा काम किया जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। बिहार चुनाव में 90,217 बूथ लेवल अधिकारी हैं।
उन्होंने वैशाली का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह वैशाली ने दुनिया को लोकतंत्र का रास्ता दिखाया, उसी तरह ये सभी बीएलओ मतदाता सूची शुद्धिकरण के काम में देशभर के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।
सीईसी कुमार ने सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने भारत के मतदाताओं को बधाई देते हुए एसआईआर (Systematic Voters Education and Electoral Participation) की सफल प्रक्रिया के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने बिहार के मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व को छठ की तरह ही उत्साह के साथ मनाएं और चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया गया कि बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 2 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) और 38 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 को समाप्त हो रहा है और चुनाव इससे पहले ही कराए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने पहली बार बीएलओ को ट्रेनिंग दी। एसआईआर की प्रक्रिया 24 जून, 2025 को शुरू हुई और समय सीमा के भीतर पूरी कर ली गई। सीईसी ने जोर देकर कहा कि यदि किसी योग्य मतदाता का नाम अभी भी सूची में नहीं है, तो वह अपील कर सकता है।
*#WATCH | Patna, Bihar: Chief Election Commissioner (CEC) Gyanesh Kumar says, Recently, the voter list cleansing work was carried out in Bihar, and the booth-level officers present before us not only carried out the work of cleansing the voter list in their booths, but 90,217… pic.twitter.com/oeGVllxD08
— ANI (@ANI) October 5, 2025
युद्ध की प्रकृति बदली, कॉन्टैक्टलेस वॉर का समय: जयशंकर
कफ सिरप कांड: केंद्र सरकार सख्त, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी!
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड!
मजाक नहीं उड़ाना! कांतारा देखकर थिएटरों में फैंस हुए क्रेजी, दैवीय वेश में पहुंचा शख्स, मचा बवाल
पवन सिंह की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, लखनऊ मिलने पहुंची तो एक्टर ने बुलवाई पुलिस!
भारत-पाक महिला क्रिकेट में टॉस को लेकर विवाद, पाक कप्तान पर धोखेबाजी का आरोप!
कटक में इंटरनेट सेवा बंद, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद गृह विभाग का आदेश
चंद्रशेखर आज़ाद पर संगीन आरोप: मायावती को गाली देने और लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद करने का दावा!
IND vs PAK मैच में आउट या नॉट आउट पर बवाल, पाकिस्तानी कप्तान ने अंपायर से की तीखी बहस!
बूथ पर मोबाइल जमा, रंगीन फोटो वाले उम्मीदवार, 15 दिन में वोटर कार्ड: बिहार चुनाव में EC के बड़े बदलाव