बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सरगर्मी तेज है. रविवार को तेजस्वी यादव के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सीटों के बंटवारे पर गहन चर्चा हुई. हालांकि, ज्यादातर सीटों पर सहमति बन गई है, लेकिन पशुपति पारस और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है.
बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक आलोक मेहता ने कहा कि लगभग सभी दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा. पशुपति पारस और मुकेश सहनी के सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज किया और कहा कि इस विषय पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है.
इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है. सूत्रों के अनुसार, पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) महागठबंधन में शामिल होने की इच्छुक है, लेकिन सीटों की संख्या और क्षेत्रीय संतुलन को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. मुकेश सहनी की मांगों पर भी साथी दलों में सहमति नहीं बन पाई है.
बैठक में राजद, कांग्रेस, वामदल और अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेता शामिल थे. लेकिन, पशुपति पारस और मुकेश सहनी के मुद्दे पर मतभेद के चलते औपचारिक घोषणा को टाल दिया गया.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महागठबंधन, पशुपति पारस और मुकेश सहनी जैसे नेताओं को साथ लाकर एक रणनीतिक संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है. अगर दोनों नेता गठबंधन में शामिल होते हैं तो यह उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. फिलहाल, स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, और सभी की निगाहें आने वाले दो दिनों पर टिकी हैं, जब महागठबंधन सीट बंटवारे की अंतिम घोषणा करेगा.
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बनी सहमति लेकिन पशुपति पारस पर फैसला नहीं. हाई लेवल मीटिंग से निकल कर आरजेडी विधायक आलोक मेहता बोले- अभी एक-दो दिन का वक्त और लगेगा. सुनिए और क्या कहा.#BiharElections2025 #rjd #mahagathbandhan #Patna #BiharPolitics #ElectionUpdate #pashupatiparas… pic.twitter.com/lQu13w1msx
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 5, 2025
बिहार चुनाव: 22 नवंबर से पहले हो सकती है वोटिंग, चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान
भारतीय मूल के हरजस ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया तहलका, ठोकी ट्रिपल सेंचुरी!
कांग्रेस भाजपा को विधायक सप्लाई कर रही: केजरीवाल का गोवा में बड़ा आरोप
इंसानियत से बड़ी कोई चीज़ नहीं! दादी ने टिकट की जगह दिखाया आधार कार्ड, TT ने भी दिल से माना
भारत-पाक मुकाबले में टॉस विवाद: मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज घेरे में!
पाकिस्तान नहीं सुधरेगा: गन सेलिब्रेशन वाले फरहान का फूल-मालाओं से स्वागत!
PoK: वापस चाहिए! फिर से डेरा डालना है... मोहन भागवत गरजे!
धोखेबाज दोस्त! साथी को तालाब में गिराकर दोस्तों ने लिए मजे, वीडियो हुआ वायरल
ट्रंप की नोबेल शांति पुरस्कार पाने की बेताबी: क्या है असली वजह और कहां फंसा है पेंच?
कटक में इंटरनेट सेवा बंद, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद गृह विभाग का आदेश