लखनऊ में पुलिस ने एक फर्जी अपहरण की साजिश का पर्दाफाश किया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य और एक स्थानीय नेता शामिल हैं। आरोप है कि इन्होंने पुलिस की छवि खराब करने के लिए यह नाटक रचा था।
पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय सुभाष ने अपने पिता रामकुमार (52) और भाई शुभम (19) के साथ मिलकर यह साजिश रची। 27 सितंबर की रात सुभाष ने शराब के नशे में पुलिस हेल्पलाइन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसके पिता ने उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद, परिवार और कुछ स्थानीय नेताओं ने सुभाष के अपहरण का शोर मचाना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ मुहिम छेड़ दी। आरोप लगाया गया कि पुलिस ने ही सुभाष को उठा लिया है। इस मामले ने जल्द ही राजनीतिक रंग ले लिया, क्योंकि परिवार का पुलिस के साथ पहले से विवाद था और कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें उकसाया था।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने पुलिस पर दबाव बनाने और ध्यान आकर्षित करने के लिए झूठी कहानी रची। पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुभाष की मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया। जांच में यह साबित हुआ कि सुभाष लगातार अपनी जगह बदलता रहा और परिवार से अलग-अलग नंबरों से संपर्क करता रहा, ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके।
पुलिस ने सुभाष, उसके पिता रामकुमार, भाई शुभम और स्थानीय नेता अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया है। चारों के खिलाफ नई भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि उनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे झूठे मामले पुलिस का समय और संसाधन दोनों बर्बाद करते हैं। उन्होंने बताया कि जांच के लिए 15 पुलिसकर्मियों की पांच टीम बनानी पड़ी, जबकि पुलिस को त्योहारों की सुरक्षा में तैनात रहना चाहिए था। यह मामला यह सवाल उठाता है कि व्यक्तिगत नाराजगी में जब कानून का इस्तेमाल साजिश के लिए होने लगे, तो असली अपराधों की जांच कितनी कठिन हो जाती है।
*@DCP_South के कुशल निर्देशन में थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा स्वयं के अपहरण की झूठी सूचना देकर षड्यंत्र के तहत पुलिस की छवि धूमिल करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।#Lkopolice_On_Duty @Uppolice @lkopolice pic.twitter.com/pHA3IAj0O7
— DCP South Lucknow (@DCP_South) October 4, 2025
बिहार को सौगात: राजगीर में खुला पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 40,000 दर्शक क्षमता
दार्जिलिंग में बारिश का कहर: भूस्खलन और पुल हादसे में 10 की मौत, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक
बेंगलुरु के मशहूर KFC आउटलेट में सड़ा मांस परोसा गया? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
IND vs PAK मैच में आउट या नॉट आउट पर बवाल, पाकिस्तानी कप्तान ने अंपायर से की तीखी बहस!
ये तेरे अब्बा का पाकिस्तान नहीं है! गरबा में अंडा फेंकने पर भड़के मंत्री नितेश राणे
पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर: भूस्खलन से 13 की मौत, दार्जिलिंग में तबाही
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का रो-रोकर बुरा हाल, लखनऊ में मिलने पहुंची तो पुलिस ने बुलाया!
कटक में बवाल: हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट बंद, कल बंद का आह्वान
EVM पर अब रंगीन फोटो, 29 नवंबर से पहले चुनाव समाप्त: बिहार चुनाव को CEC ने बताया ऐतिहासिक
दार्जिलिंग में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से 9 की मौत, हेल्पलाइन जारी