नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान 3 अक्टूबर को एक गंभीर घटना हुई. खेल अभ्यास करते समय जापान और केन्या के दो विदेशी कोचों तथा एक सुरक्षा गार्ड पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया.
इस मामले पर दिल्ली बीजेपी नेता विजय गोयल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह घटना भारत के लिए बेहद शर्मनाक है और इससे देश की बदनामी होगी. गोयल ने वीडियो जारी कर इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
गोयल ने कहा कि विदेशों में सड़कों पर एक भी कुत्ता नजर नहीं आता, जबकि भारत में लगभग 12 करोड़ आवारा कुत्ते मौजूद हैं.
गोयल ने एमसीडी और स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि स्टेडियम से कुत्तों को हटाने की जिम्मेदारी किसकी थी? क्या यह एमसीडी की जिम्मेदारी थी या फिर उन लोगों की जो कुत्तों को वहां खाना खिलाते हैं?
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अदालत के निर्णयों के चलते कुत्तों को सड़कों से हटाने की प्रक्रिया अधूरी रह गई. इसी वजह से अब कुत्ते लोगों को काट रहे हैं.
गोयल ने कहा कि दिल्ली में ही हर साल आवारा कुत्तों के काटने के 2000 से ज्यादा मामले दर्ज होते हैं. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लगातार इसका शिकार बनते हैं. अब विदेशी पर्यटक और खिलाड़ी भी इससे प्रभावित हो रहे हैं.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को आवारा कुत्तों से सावधान वाला टैग लग सकता है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन, डॉग फीडर्स और जिम्मेदार अधिकारियों को सीधे तौर पर दोषी ठहराया.
दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स के दौरान जापान और केन्या के कोचों को आवारा कुत्तों ने काट लिया।
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) October 4, 2025
यह देश की साख पर धब्बा है।
क्या सुप्रीम कोर्ट के जज, जिन्होंने कुत्तों को सड़कों पर खुला छोड़ने का आदेश दिया था, अब इसकी जिम्मेदारी लेंगे?
देश बदनाम हो… pic.twitter.com/R8wQlaPKg8
महिला विश्व कप में विवाद: हरमनप्रीत कौर ने फातिमा सना से नहीं मिलाया हाथ!
सूर्यकुमार यादव के बयान से पाकिस्तान में मची खलबली! भारत-पाक मुकाबले पर करारा तंज
रामलीला में BJP नेता ने सदस्य पर तानी पिस्टल, मचा हड़कंप!
दार्जिलिंग में बारिश का कहर: भूस्खलन और पुल हादसे में 10 की मौत, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक
लखनऊ में फर्जी अपहरण का खुलासा, बाप-बेटे निकले साजिशकर्ता, चार गिरफ्तार
पक्षियों के सामने लड़की का बेहोशी का नाटक, फिर जो हुआ, दिल जीत लेगा!
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का रो-रोकर बुरा हाल, लखनऊ में मिलने पहुंची तो पुलिस ने बुलाया!
बाल पकड़कर घसीटा, झंडा चुमने पर मजबूर, खटमलों से भरी कोठरी में ग्रेटा थनबर्ग!
दोस्तों का ज़बरदस्त प्रैंक! वीडियो देख सोशल मीडिया पर मची हंसी की लहर
यशस्वी जायसवाल की कप्तानी की ख्वाहिश: रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी ने खोली दिल की बात