नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के गौरवशाली 100 वर्षों के सफर के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने एक विशेष डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का जारी किया है।
100 रुपये के इस सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अंकित है, तो दूसरी ओर सिंह के साथ वरद मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि अंकित है। साथ ही, स्वयंसेवकों को भक्ति और समर्पण भाव से उनके समक्ष नतमस्तक दिखाया गया है।
स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय मुद्रा पर भारत माता की छवि अंकित की गई है, जो एक अत्यंत गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण है।
इस सिक्के के ऊपर संघ का बोध वाक्य भी अंकित है - राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम ।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारी पीढ़ी के स्वयंसेवकों का सौभाग्य है कि उन्हें संघ के शताब्दी वर्ष जैसा महान अवसर देखने को मिल रहा है। उन्होंने राष्ट्र सेवा को समर्पित कोटि-कोटि स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने 1963 में आरएसएस के स्वयंसेवकों के 26 जनवरी की परेड में शामिल होने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत आन-बान-शान से राष्ट्रभक्ति की धुन पर कदमताल किया था।
उन्होंने कहा कि जिस तरह विशाल नदियों के किनारे मानव सभ्यताएं पनपती हैं, उसी तरह संघ के किनारे भी और संघ की धारा में भी सैकड़ों जीवन पुष्पित और पल्लवित हुए हैं। अपने गठन के बाद से ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक विराट उद्देश्य लेकर चला है - राष्ट्र निर्माण।
पीएम मोदी ने कहा कि संघ के बारे में कहा जाता है कि इसमें सामान्य लोग मिलकर असामान्य और अभूतपूर्व कार्य करते हैं। व्यक्ति निर्माण की यह सुंदर प्रक्रिया हम आज भी संघ की शाखाओं में देखते हैं। संघ शाखा का मैदान एक ऐसी प्रेरणा भूमि है, जहां स्वयंसेवक की अहं से वयं तक की यात्रा शुरू होती है। संघ की शाखाएं व्यक्ति निर्माण की यज्ञ वेदी हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण का महान उद्देश्य, व्यक्ति निर्माण का स्पष्ट पथ और शाखा जैसी सरल, जीवंत कार्यपद्धति ही संघ की सौ वर्षों की यात्रा का आधार बने। संघ ने कितने ही बलिदान दिए, लेकिन भाव एक ही रहा - राष्ट्र प्रथम, लक्ष्य एक ही रहा - एक भारत, श्रेष्ठ भारत ।
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi releases a specially designed commemorative postage stamp and coin highlighting the RSS’ contributions to the nation, on the occassion of the organisation s centenary celebrations.
— ANI (@ANI) October 1, 2025
Source: DD pic.twitter.com/8pMYdvMXzK
अमेरिकी सरकार का शटडाउन : भारत पर क्या होगा असर?
बंगाली मुस्लिम भी हिंदू : तसलीमा नसरीन के बयान पर जावेद अख्तर की प्रतिक्रिया
क्या बंगाली मुसलमान भी हिन्दू हैं? तस्लीमा नसरीन के तर्क पर जावेद अख्तर का पलटवार
इज़रायली बच्चे अब पढ़ेंगे भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा, तलवारों से मशीनगनों को हराया!
एशिया कप 2025 के बाद अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में बनाया अभूतपूर्व वर्ल्ड रिकॉर्ड
आई लव मोहम्मद के जवाब में NCR में लगे आई लव महादेव और आई लव योगी के पोस्टर!
एशिया कप जीत के बाद, बहन की शादी में युवराज सिंह संग अभिषेक शर्मा का भांगड़ा, वीडियो वायरल!
चिदंबरम के खुलासे पर गिरिराज का तंज: राहुल गांधी को समझ आया कि नहीं?
मासूम ऑटो के पहिए के नीचे, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
स्कूटी सवार दीदी ऑटो से टकराईं, किसकी गलती? वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस!